भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ ज़म्पा के एक बेहतरीन स्पेल की हुई समाप्ति| महज़ 20 ही रन दिए अपने स्पेल में और एक बड़ी विकेट अर्जित की| 15 के बाद 97/5 भारत|

14.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से एक ही रन मिल पाया|


14.4 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल, लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेल दिया एक रन के लिए|

14.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिला|

14.2 ओवर (1 रन) ड्राइव किया कवर्स की तरफ गेंद को जहाँ से हार्दिक ने सिंगल चुराया|

14.1 ओवर (1 रन) ड्राइव किया कवर्स की तरफ गेंद को और एक रन हासिल किया| इस जोड़ी से काफी उम्मीदें|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बेहतरीन और कामयाब ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर फ्लिक करते हुए जडेजा ने अपना खाता खोला|

रविन्द्र जडेजा क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..

13.5 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!!! बड़ा झटका भारत को लागता हुआ| इन \फॉर्म बल्लेबाज़ के एल राहुल 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोइज़िस हेनरिक्स ने किया अपना दूसरा शिकार| फुल लेंथ की गेंद को राहुल लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने गए| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| हवा में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद  शॉन एबॉट ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| ऑस्ट्रेलिया ने भारत की आधी टीम को पवेलियन की ओर लौटाया| 92/5 भारत| AUS vs IND: 1st T20I: WICKET! KL Rahul c Sean Abbott b Moises Henriques 51 (40b, 5x4, 1x6). IND 92/5 (13.5 Ov). CRR: 6.65

13.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया 1 रन| गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स को लगती हुई शॉट फाइन लेग की ओर गई| लेब बाई में 1 रन आया|

13.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|

13.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही हुआ|

13.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेला रन नही आया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और सफल और बेहतरीन ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट भी इस ओवर से आया| 91/4 भारत|

12.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और एक रन के साथ हार्दिक ने अपना खाता खोला|

इनफॉर्म बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए| टीम इंडिया को उनसे एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा चौका झटका| ऑस्ट्रेलिया भारत को बैक फूट पर करता हुआ| मनीष पांडे 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम ज़म्पा ने किया अपना पहला शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में खेलने गए| गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खाकर बाहर की ओर उछाल के साथ टर्न हुई| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल शॉट थर्ड मैन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद जोश हेज़लवुड ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर पकड़ा शानदार कैच| कमाल की गेंदबाज़ी ज़म्पा द्वारा देखने को मिल रहा है बल्लेबाज़ को बढ़कर रह दिया था| जिसका फ़ायदा उन्हें विकेट के साथ मिला| 90/4 भारत| AUS vs IND: 1st T20I: WICKET! Manish Pandey c Josh Hazlewood b Adam Zampa 2 (8b, 0x4, 0x6). IND 90/4 (12.4 Ov). CRR: 7.11

12.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर खेला रन नही आया|

12.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया मनीष ने रन नही आया|

12.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 89/3 भारत|

11.6 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

11.5 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ मनीष ने अपना खाता खोल लिया| आगे की तरफ डाली गई गेंद को अम्पायर के सर के ऊपर से उठाकर मारा और गैप से दो रन हासिल किया|

11.4 ओवर (0 रन) बढ़िया शॉट लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए पांडे जी|

11.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

11.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.1 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!!! भारत को लगा तीसरा झटका| संजूसैमसन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोइज़िस हेनरिक्स ने किया अपना पहला शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को कवर्स के ऊपर से खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर गेंद तेज़ी से आई जिसके कारण गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने में संजू चुके| गेंद गई सीधे शॉट कवर्स पर खेड़े फील्डर मिच स्वेपसन के हाथ में आसान सा कैच मिच ने पकड़ा|  86/3 भारत| AUS vs IND: 1st T20I: WICKET! Sanju Samson c Mitchell Swepson b Moises Henriques 23 (15b, 1x4, 1x6). IND 86/3 (11.1 Ov). CRR: 7.7

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सामने की तरफ गेंद को खेला और रन पूरा किया| 11 के बाद 86/2 भारत|

10.5 ओवर (2 रन) चतुराई के साथ दो रन पूरे कर लिए| मिचेल स्टार्क को फाइन लेग पर भगाया और एक की जगह दो रन हासिल कर लिया| बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच सैमसन और राहुल द्वारा| पैड्स की गेंद को हलके हाथों से फाइन लेग की ओर खेल दिया था|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल जाएगा साथ ही राहुल ने अपने टी 20 करियर का 12वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया| कमाल का है ये बल्लेबाज़, एक बेहतरीन पारी अपनी टीम के लिए खेलते हुए बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| AUS vs IND: 1st T20I: FIFTY! KL Rahul completes 50 (37b, 5x4, 1x6). IND 82/2 (10.4 Ovs). CRR: 7.69

10.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

10.2 ओवर (4 रन) लाजवाब थप्पड़ शॉट सैमसन द्वारा!! इनके जो शॉट खेलने का तरीका है न इस खिलाड़ी का वो इसे महान बनाता है| पटकी हुई गेंद को हवा में उछाल लेते हुए कवर्स के ऊपर से कलाई का इस्तेमाल करते हुए मारा और चौका हासिल किया| AUS vs IND: 1st T20I: Sanju Samson hits Sean Abbott for a 4! IND 80/2 (10.2 Ov). CRR: 7.74

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को राहुल ने लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेल दिया एक रन के लिए|

मैच रिपोर्ट