T20 WC AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत, एडम जंपा ने झटके 5 विकेट

T20 WC AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 82 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो टी-20 इंटरनेशनल में गेंदों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी जीत है

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच टक्कर

T20 WC AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 82 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो टी-20 इंटरनेशनल में गेंदों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान फिंच ने 20 गेंद पर 40 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओऱ डेविड वॉर्नर 18 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल मार्श और मैक्सवेलस ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के जंपा 5 विकेट लेने के  साथ ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. स्कोरकार्ड

इससे पहले वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 73 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने कबर बरपाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा स्टॉर्क और जोश हेजलवुड ने 2-2- विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया. वहीं, मैक्सवेल के खाते में 1 विकेट आए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शमीम हुसैन ने बनाए, उन्होंने 19 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के बल्लेबाज क्रीज पर जमने की कोशिश भी नहीं कर पाए. एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा का टी-20 इंटरनेशनल में यह बेस्ट परफॉर्मेंस हैं, उन्होंने 5 विकेट केवल 19 रन देकर लिए. 

Video: विराट कोहली झूमे, Live मैच में 'माई नेम इज लखन' गाने पर किया डांस

Advertisement

T20 WC: अफगानिस्तान को मिला 'बुमराह', देखकर ICC ने कहा, ये तो एक जैसे हैं, देखें Video

Koo App
अगर ऑस्ट्रेलिया को आज बांग्लादेश के खिलाफ जीतना है तो फिर उन्हें ग्लेन मैक्सवेल का सही बैटिंग स्लॉट तलाशना होगा। उन्हें कहां खिलाया जाय इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया दुविधा में है। मेरे ख्याल से उन्हें मिडिल ओवर्स में उतारा जाय न कि पावर प्ले में। साथ ही ऑस्ट्रेलिया मिच मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे. #AusvsBng #SabseBadaStadium #t20worldcup @amolm11 @sanjaymanjrekar @WasimJaffer14 @cricketaakash
- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 4 Nov 2021

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

VIDEO:बिंदास क्रिकेट : अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Nation Address on GST: देश के लिए कौन-सा बड़ा ऐलान करने वाले हैं पीएम मोदी | Diwali Gift
Topics mentioned in this article