बिहार की दानापुर सीट भी सबसे हॉट सीटों में से एक है. इस सीट से राजद नेता और बाहुबली रीतलाल यादव विधायक हैं. रीतलाल यादव रंगदारी मांगने के मामले में जेल में हैं और दानापुर से राजद प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस सीट से केडी यादव, दिना यादव, मनोज यादव, दीनानाथ यादव और डॉ. अनु कुमारी भी राजद से दावेदारी कर रहे हैं.