कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने मिलकर टेस्ट में रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

cameron green Josh Hazlewood create history, ग्रीन का टेस्ट में यह दूसरा शतक है. भले ही ग्रीन दोहरा शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी यह पारी काफी यादगार बन गई है. टेस्ट में यह पारी सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाएगी. (Highest partnership for the tenth wicket)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Highest partnership for the tenth wicket : कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने मिलकर टेस्ट में रचा इतिहास

Cameron green Josh Hazlewood create history: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS)  के कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है तो वहीं ओवरऑल य़ह टेस्ट में 10वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से की गई चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. वहीं, दोनों ने 116 रनों की साझेदारी कर साल 2004 में ब्रिस्बेन में जेसन गिलेस्पी और ग्लेन मैक्ग्रा के बीच 10वें विकेट के लिए की गई 114 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10वें विकेट से लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड एश्टन एगर और फ़िलिप ह्यूज़ के नाम है. दोनों ने जुलाई 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी  विकेट के लिए 163 रनों की सीझेदारी की थी , इसके अलावा टेस्ट में 10वें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड (Highest partnership for the tenth wicket ) जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम है. दोनों ने साल 2014 में भारत के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी नॉर्टिघम टेस्ट में की थी. 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान कैमरून ग्रीन ने शानदार 174 रनों की पारी खेली और ग्रीन नाबाद रहे. अपनी पारी में ग्रीन ने 275 गेंद का सामना किया जिसमें 23 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, हेजलवुड 22 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन का स्कोर बनाया है. हेजलवुड ने आउट होने से पहले 62 गेंदों का सामना किया था और रिकॉर्ड साझेदारी निभाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: विश्व क्रिकेट का वह गेंदबाज जिसने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड और हो गया टीम से बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: "B"यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी को..." , BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर इरफान पठान का माथा ठनका, उठाया यह बड़ा सवाल

Advertisement

Advertisement

बता दें कि ग्रीन का टेस्ट में यह दूसरा शतक है. भले ही ग्रीन दोहरा शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी यह पारी काफी यादगार बन गई है. टेस्ट में यह पारी सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाएगी. 

Featured Video Of The Day
India Vs Canada: China के चक्कर में India से पंगा ले रहा Canada! Justin Trudeau चल रहे शातिर चाल