Sydney Test Day 2 : ऑस्ट्रेलिया ने 416 रनों पर पहली पारी घोषित की, इंग्लैंड का स्कोर 13/0

अभी तक सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब सिर्फ सम्मान बचाने के लिए इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक बनाया
  • शानदार रही उस्मान ख्वाजा की वापसी
  • चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एशेज श्रंखला के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पांच ओवर पहले तक इंग्लैंड के ओपनरों से किसी तरह अपनी विकेट संभाली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 416 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मा ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार शतक लगाया तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से उनके  तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रोड ने पांच विकेट लेते हुए शानदार खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि सही साबित हुआ. 

यह पढ़ें- कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 63वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही है बधाइयां

स्टुअर्ट ब्रॉड को सफलता मिलने से पहले स्मिथ ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. ब्रॉड ने घरेलू टीम को परेशान करना जारी रखा उन्होंने कैमरन ग्रीन को भी सस्ते में आउट कर दिया गया और उसके बाद एलेक्स कैरी को आउट किया. ब्रॉड के अलावा जेम्स एंडरसन , मार्क वुड और जो रूट ने एक एक  विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा एक  एक्स फेक्टर साबित हुए उन्होंने 260 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उस्मान ने 13 चौके लगाए. इंग्लैंड ने दूसरे दिन पांच ओवर बल्लेबाजी की और 13 रन बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिए. 

यह पढ़ें- आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टीम से जेमिमा रौड्रिगेज और शिखा पांडे बाहर, पहला मुकाबला पाकिस्तान से, जानिए पूरा शेड्यूल

अभी तक सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब सिर्फ सम्मान बचाने के लिए इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है.

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
Meerut Bulldozer Action: बुलडोज़र चला, 35 साल पुराना अवैध कॉम्प्लेक्स गिरा | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article