AUS vs WI: बना अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

AUS vs WI 1st Test: जोश हेज़लवुड का टेस्ट में 250वां विकेट था और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में चार गेंदबाज ऐसे थे जिन्होंने 250 या उससे अधिक विकेट हासिल किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AUS vs WI 1st Test: टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

Australia vs West Indies: एडिलेड के मैदान पर जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने मेहमान टीम के बल्लेबाज एलिक अथानाज़े को बोल्ड किया तो एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. यह जोश हेज़लवुड का टेस्ट में 250वां विकेट था और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में चार गेंदबाज ऐसे थे जिन्होंने 250 या उससे अधिक विकेट हासिल किए थे. 250 या अधिक विकेट लेने वाले चार गेंदबाजों का एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का पहला मौका था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 511, मिशेल स्टार्क 348, पैट कमिंस ने 262 विकेट लिए हैं. वहीं जोश हेजलवुड ने इस मैच में 9 विकेट हासिल किए और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अब कुल 258 विकेट हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 188 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में किर्क मैकेंजी ने अर्द्धशतक लगाया तो अपना डेब्यू मैच खेल रहे शमर जोसेफ ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. शमर जोसेफ ने इसके बाद दूसरी पारी में गेंद से अपना जलवा दिखाया और उन्होंने स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन का विकेट हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 134 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली.

Advertisement

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में बल्ले से कमाल दिखाने वाले शमर जोसेफ को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए टॉप में नहीं भेजा गया. वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में किर्क मैकेंजी ने 26 रन बनाए और वो दूसरी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जस्टिन ग्रीव्स ने दूसरी पारी में 24 रन बनाए तो शमर जोसेफ ने 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 26 रन चाहिए थे. लेकिन शमर जोसेफ की बाउंसर पर चोटिल होने के बाद उस्मान ख्वाजा रिटायर्ड हर्ट हुए जिसके बाद मार्नश लाबुशेन ने विजयी शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG:"अगर ये नियम हैं तो..." अफगानिस्तान के कोच ने सुपर ओवर के नियमों को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर पत्नी रितिका ने 'तीन शब्द' में दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: दो बड़े चेहरों के बीच फंसे Mahesh Sawant को परिणाम की चिंता नही।
Topics mentioned in this article