Aus vs NZ Final: केन विलियमसन फाइनल से पहले बोल रहे विराट जैसी भाषा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि...

Aus vs Nz Final: केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले विराट कोहली जैसी ही भाषा बोल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
T20 World Cup, Aus vs NZ Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
दुबई:

पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रविवार को जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Aus vs Nz Final) के बीच खेले जाने वाले  फाइनल पर लगी हैं, लेकिन कीवी कप्तान महामुकाबले को लेकर बिल्कुल भी तनाव में नहीं हैं.  मैच की पूर्व संध्या पर कीवी विलियमसन ने ‘बड़े फाइनल' की चर्चा को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि यह हमारे लिए एक अन्य मैच की तरह है, जिसमें उनका ध्यान अपनी अच्छी लय को बरकरार रखने पर होगा. न्यूजीलैंड की टीम 2015 और 2019 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और उसने पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती. बहरहाल, विलियमसन के कहने और करने में तब तक अंतर रहेगा, जब तक मैदान पर उतरकर अपनी बात को काम से साबित नहीं कर देते.

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले जाफर ने विराट के "बड़े गम" को बढ़ाते हुए पोस्ट किया मजेदार मीम्स

विलियमसन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "यह बहुत कड़ी मेहनत का प्रतिबिंब है, लेकिन कल हमारे लिये केवल एक अन्य मैच है और हम फिर से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देंगे.' उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और निश्चित तौर पर एक दूसरे का पूरा साथ दे रही है. हमारे लिये यह महत्वपूर्ण है कि हम नियमित सीखने की कोशिश करें और हमने इसे देखा भी है.  रविवार का दिन इसके लिये हमारे पास एक और मौका होगा.'

प्रदर्शन में निरंतरता होने के बावजूद न्यूजीलैंड फाइनल में ‘अंडरडॉग' के रूप में उतरेगा और कप्तान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. विलियमसन ने कहा, "इसका वास्तव में हमारे लिये कोई खास मायने नहीं है. हम अपनी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं और एक टीम के रूप में सुधार करते रहने की पूरी कोशिश करते हैं. अलग-अलग तमगे या ऐसी किसी चीज पर हमारा नियंत्रण नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान, T20 टीम में सिलेक्शन के बाद BCCI से कर दी यह मांग

Advertisement

कुल मिलाकर कीवी कप्तान विलियमसन ठीक वैसी ही बात कर रहे हैं जैसी विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कही थी कि हम पाकिस्तान को बाकी दूसरी टीमों की तरह ही लेते हैं, लेकिन मैदान पर उतरते ही दबाव ने बल्लेबाजों और टीम की पोल खोल दी थी. और अब कीवी टीम के सामने भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि कहीं उनका जज्बा और बॉडी लैंग्वेज बडे़ मैच के दबाव में ठीक वैसी ही तो नहीं हो जाएगी. क्या विलियमसन  एंड कंपनी अपने शब्दों पर खरी उतर पाएगी?
 

Advertisement

VIDEO:  ​ICC T20: मैथ्‍यू वेड के लगातार तीन छक्‍कों ने तोड़ा पाकिस्‍तान का सपना, अब मिलेगा नया चैंपियन

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सबसे बड़ा रहस्य, कैसा होता है महिला संतों का जीवन? | Female Monk