क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में हुए सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हरा दिया. 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय मैच में 34 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मैच हार जाएगी. लेकिन एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श ने सुनिश्चित किया कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करे. 80 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श के बीच छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में ला दिया.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद लगातार दो गेंदो पर दो विकेट गंवाए और न्यूजीलैंड ने एक बार फिर मैच में वापसी की. लेकिन अंत में एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम के लिए जीत का चौका लगाया.
हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा, क्योंकि जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, जब कमिंस ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. इसी दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर एलेक्स कैरी खड़े थे, जिन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए दो रनों की जरुरत थी. अगर कमिंस चौका ना जड़ते हो कैरी अपना शतक पूरा कर पाते, इसकी संभावना थी.
बेन सियर्स न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 65वां ओवर फेंकने आए थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 रनों की जरुरत थी. इस दौरान एलेक्स कैरी 93 रन बनाकर खेल रहे थे. बेन सियर्स की पहली गेंद पर एलेक्स कैरी ने चौका जड़ा था. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और स्ट्राइक पैट कमिंस को दी. पैट कमिंस ने इसके बाद तीन गेंदें खेली और कोई रन नहीं बनाया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और इस तरह से एलेक्स कैरी 98 रनों पर नाबाद रहे. एलेक्स कैरी ने 123 गेंदों में 15 चौकों के दम पर नाबाद 98 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
वहीं जब मैच के बाद पैट कमिंस से इसको लेकर सवार पूछा गया तो पैट कमिंस ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता था कि एलेक्स कैरी 98 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं मैच के बाद एलेक्स कैरी ने शतक से चूकने पर कहा कि वो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रहकर खुश थे और दूसरी गेंद का सामना नहीं करना चाहता थे. बता दें, एलेक्स कैरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें: "हम कोई भी फैसला लेने से..." एक साल में दो बार टूर्नामेंट के आयोजन पर IPL चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: AUS vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे पलटा मुकाबला, बना ये बड़ा रिकॉर्ड