लोकप्रियता के मामले में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का कद लगातार ऊंचा हो रहा है. और वह उस दौर में पहुंच गए हैं, जहां दुनिया भर के फैंस पर उनकी दीवानगी चढ़ने लगी है. इसका सबूत Asia Cup 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के दौरान देखने को मिला. भारत की पारी 266 पर सिमटने के बाद ब्रेक क्या हुआ कि मैच शुरू ही नहीं हो सकता. ब्रेक के दौरान बारिश क्या शुरू हुई कि फिर लंबे समय के लिए बरसती ही रही.
"अगर पाकिस्तान के 66 पर 4 विकेट गिरे होते, तो रोहित कभी....", इरफान ने उठायी बाबर के फैसले पर उंगली
"गिल की तस्वीर" ने प्रबंधन को दिया यह नया विचार, श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
ब्रेक के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही सिमटे रहे. इस दौरान पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम के ठीक नजदीक वाली दीर्घा में एक फैन लगातार बाबर को आवज देकर उन्हें कुछ देने की कोशिश कर रहा था. इस फैन का साथ दर्शकों ने भी दिया. और फैंस को अनुरोध को देकर बाबर खुद ड्रेसिंग रूम से बाहर आए. और उन्होंने बीच में लगी जाली के ऊपर से फैंस का तोहफा कबूलते हाथ मिलाकर प्रशंसक का शुक्रिया अदा किया. ऐसा लग रहा है कि इस प्रशंसक ने बाबर की कोई तस्वीर उन्हें भेंट की. स्टारडम के साथ बर्ताव ऐसा हो, तो लोग पलकों पर बैठा लेते हैं
श्रीलंका में बाबर की खासी लोकप्रियता है
फैंस गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं