Asia Cup 2025: गिल की 77 नंबर जर्सी की कहानी, जानें शुभमन की जुबानी, धाकड़ बल्लेबाज ने किया वजह का खुलासा

Shubman Gill: शुबमन गिल व्हाइट-बॉल टीम का हिस्सा बने हैं, तो टीम इंडिया की XI के ऐलान से पहले सबसे ज्यादा चर्चे उनके हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Asia Cup 2025, Ind vs uae: तमाम फैंस की नजरें गिल पर लगने जा रही हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने अपनी जर्सी पर 77 नंबर पहनने के पीछे अंडर-19 विश्व कप में 7 नंबर न मिलने की वजह बताई
  • गिल का मानना है कि 77 नंबर उनके लिए खास है क्योंकि उन्होंने अंडर-19 टूर्नामेंट में इसी नंबर से खेला था
  • हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल की लोकप्रियता और चर्चा में तेजी आई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2025) की तैयारियों के लिहाज से चरम पर है! यूएई (Ind vs Uae) के खिलाफ अभियान का आगाज बुधवार से हो रहा है, तो कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान (Ind vs Pak) से बहुतप्रतीक्षित टक्कर होगी. मुकाबले से पहले हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोर-शोर से चर्चा है. और अब जब वह व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में बढ़े हुए स्टारडम के साथ लौटे हैं, मीडिया और फैंस का फोकस भी उन पर बढ़ गया है. सोमवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर स्टार-स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया. इसमें वह प्रसिद्ध 77 नंबर की जर्सी पहने दिखाई पड़ रहे हैं. वैसे जर्सी के पीछे छपे 77 नंबर की एक अलग ही कहानी है.

यह भी पढ़ें:

शुभमन गिल का बड़ा बयान, विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया पसंदीदा क्रिकेटर

खिलाड़ी की जर्सी के पिछले हिस्से पर छपे नाम, नंबर या किसी और बात के पीछे कोई न कोई बहुत ही खास वजह होती है. जैसे पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए 7 नंबर बहुत ही लकी है. ऐसे में आप इस नंबर को उनकी जर्सी पर ही नहीं, ब्कि बाकी चीजों पर भी देख सकते हैं. गिल ने मिले 77 नंबर के पीछे का खुलासा करते हुए कहा, 'वह अंडर-19 विश्व कप में अपने लिए 7 नंबर चाहते थे, लेकिन उनके हिस्से में 77 नंबर आया'. उन्होंने कहा, 'मेरी जर्सी का नंबर 77 है. और यह मिलने की वजह यह है कि अंडर-19 विश्व कप के दौरान मैं जर्सी के पीछे 7 नंबर चाहता था, लेकिन यह उपलब्ध नहीं था. इसलिए मैंने 77 नंबर लिया.' वहीं, गिल ने चैनल की ओर से पोस्ट किए वीडियो में नेट पर बैटिंग के दौरान 'पसंदीदा टक्कर' के बारे में भी बताया.

गिल बोले, 'नेट पर मुझे केवल बुमराह के साथ 'भिड़ने' में ही मजा आता है. वह हमेशा ही आपको निशाना बनाते हैं और कभी भी किसी भी बल्लेबाज को एक इंच का भी मौका नहीं देते. बुमराह नेट पर भी हमेशा बल्लेबाज पर हावी रहना चाहते हैं. वह दिखाते हैं कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं.'

Featured Video Of The Day
Gorakhpur Student Murder Case: पुलिस ने किया नया खुलासा, हत्या पर गांववालों ने किया जोरदार हंगामा