Asia Cup 2023: अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इस संभावित फाइनल XI के साथ मैदान पर उतरेगा भारत

Asia Cup 2023: जानकारी के अनुसार जारी शिविर में शुक्रवार को केएल राहुल ने भी काफी देर नेट पर बैटिंग की, लेकिन उन्हें दूसरी समस्या आड़े आ रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Asia Cup 2023 के शुरुआती मैचों में केएल राहुल बाहर रह सकते हैं
नई दिल्ली:

हर दिन गुजरने के साथ ही Asia Cup 2023 नजदीक आ रहा है. एक और घोषित भारतीय टीम की अभी भी समीक्षा हो रही है, तो फाइनल इलेवन की भी चर्चा होने लगी है. बेंगलुरु (अरूर) स्थित NCA में वीरवार से शुरू हुए छहदिनी अनुकूल शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया का लंबा और कड़ा पसीना बहाने वाले नेट सेशन चला. और इस सेशन और सूत्रों के हिसाब से अब टूर्नामेंट के तहत पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम की फाइनल XI की तस्वीर साफ होने लगी है. 

"Asia Cup टीम के सदस्यों को हर दिन कम से कम '9 घंटे' की नींद लेने की सलाह", NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम, डिटेल से जानें

जानकारी के अनुसार जारी शिविर में शुक्रवार को सेंटर विकेट पर बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल के बाद श्रेयस अय्यर से काफी देर तक बल्लेबाजी कराई गई. संकेत साफ है कि कोहली के नंबर-4 पर खेलने की चर्चा के बीच पूर्व कप्तान के ही नंबर तीन पर उतरने की उम्मीद है. 

निगल की चर्चा के बीच केएल राहुल ने भी शारदूल ठाकुर और अक्षर पटेल के सामने काफी देर तक बैटिंग की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ नहीं लगाई, लेकिन नेट पर उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की. कुल मिलाकर उद्घाटक मुकाबले में भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है:

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. इशान किशन (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. कुलदीप यादव 9. मोहम्मद सिराज 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह

Advertisement

केल राहुल नेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन वह विकेटों के बीच दौड़ नहीं लगा पा रहे हैं. यही वजह है कि Asia Cup के उद्घाटक मुकाबले में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी इशान किशन संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: 

पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, सरप्राइजिंग एंट्री भी

Advertisement

BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश

Featured Video Of The Day
Pakistan को PM Modi की सीधी चेतावनी | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon