Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने एक साथ तोड़ा धोनी और कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा कर वनडे में मचाया तहलका 

Asia Cup 2023 Shubman Gill, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में शुभमन गिल ने शानदार 58 रन की पारी खेली और साथ ही अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shubman Gill

Asia Cup 2023 Shubman Gill: पाकिस्तान  (Pakistan Asia Cup) के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धमाका कर दिया. गिल ने 52 गेंद पर 58 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल वनडे करियर के पहले 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर गिल ने श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, धोनी, केएल राहुल जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि गिल अपने वनडे करियर के पहले 30 पारियों में कुल 1571 रन बनाने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर गिल ने अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर के पहले 30 पारियों के दौरान कुल 1299 रन बनानें में सफल रहे हैं. वहीं, शिखर धवन ने 1231 रन पहले वनडे 30  पारियों में बनाने में सफलता हासिल की थी. 

इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने वनडे करियर के पहले 30  पारियों में 1207 रन बनाए थे. केएल राहुल ने इस मामले में 1127 रन, विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के पहले 30 पारियों में कुल 1090 रन बनाने का कमाल किया था. धोनी ने वनडे करियर के पहले 30 पारियों में कुल 1056 रन बनाए थे. 

वहीं शुभमन गिल वनडे में पहले 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं, अमला ने अपने वनडे करियर के पहले 30 पारियों में कुल 1591 रन बनाए थे. 

पहली 30 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1571 - शुभमन गिल
1299 - श्रेयस अय्यर
1231 - शिखर धवन
1207 - नवजोत सिधू
1127- केएल राहुल
1090 - विराट कोहली
1056 - एमएस धोनी

इस साल इंटरनेशनल करियर में भी गिल धमाकेदार रन बना रहे हैं. गिल इस साल वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 68.07 की  औसत से 885 रन बनाए हैं. इस सूची में टॉप पर यूएई के आसिफ खान (934) हैं जिन्होंने साल 2023 में 800 से अधिक वनडे रन बनाने का कमाल किया है.

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात की जाए तो भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की तूफानी पार्टनरशिप करके तहलका मचा दिया था. 

Featured Video Of The Day
Trump-Zelensky Meet: White House पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की | Donald Trump
Topics mentioned in this article