एशिया कप (Asia Cup 2022) को लेकर करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के सपने चूर हो चुके हैं. टीम का पत्ता कट चुका है और पूर्व क्रिकेटरों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. कोई रोहित की कप्तानी पर उंगली उठा रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है. जाहिर कि जब प्रदर्शन इस तरह का होगा, तो आलोचना तो होगी ही. इसी कड़ी में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अब टीम चयन को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. शास्त्री ने टेस्ट टीम के सदस्य रहे मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए टीम में न चुनने पर सवाल खड़ा किया है. यह सभी ने देखा भी कि श्रीलंका के खिलाफ अब जबकि आवेश खान चोटिल थे, तो भारत तो चौथे पेसर की कमी खली. वहीं, लीग मैचों में जब-जब आवेश खान की पिटायी हो रही थी, तब भी बहुत से दिग्गजों को शमी की याद आयी.
टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया जाते ही मेजबानों से होगा सामना, देखिए टीम इंडिया का शेड्यूल
शास्त्री ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि अब जबकि विश्व कप में करीब महीने भर का ही समय बचा है, तो मोहम्मद शमी का टीम में न होना हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस समय शमी घर पर आराम फरमा रहे हैं और यह बात मुझे हैरान कर रही है. उनका टीम में न होना एकदम चकरा देने वाला है. वास्तव में शास्त्री की चिंता शुरुआती चयन को लेकर ही है, जिसके तहत टीम में तीन ही पेसरों को जगह दी गयी. और बाद में आवेश खान के अनफिट होने से समस्या और गहरा गयी. हालांकि, मैनेजमेंट टीम के साथ ही बने दीपक चाहर को टीम में शामिल कर सकता था, लेकिन उसने आवेश के फिट होने को तरजीह दी .
रवि बोले कि आपको एक अतिरिक्त पेसर की जरूरत है. और यह बहुत ही हैरान कर देने वाला है कि मोहम्मद शमी घर पर आराम फरमा रहे हैं. शमी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनका एशिया कप के लिए टीम में न होना पूरी तरह से समझ से परे है. ध्यान दिला दें कि शमी ने आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में खासा उम्दा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टरों ने शमी से दूरी बनाना ही उचित समझा, लेकिन अब जबकि बुमराह टीम के साथ नहीं थे, तो एशिया कप में पेस अटैक की पोल भी खुल गयी.
यह भी पढ़ें:
आसिफ अली और AFG गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई को देखकर शोएब अख्तर भड़के, कहा, मैं वहां होता तो..'
Naseem Shah ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe