Asia Cup 2022: हार के बावजूद इन कारणों के चलते पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों ने टीम बाबर को सराहा

Asia Cup 2022, Ind vs Pak: पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला रोचक होना ही था. उन्होंने कहा,‘पाकिस्तान ने अंत तक जैसा खेल दिखाया , वह देखकर अच्छा लगा. नसीम और मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी की.

Asia Cup 2022: हार के बावजूद इन कारणों के चलते पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों ने टीम बाबर को सराहा

Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान मैच की तस्वीर

कराची:

रविवार को जारी एशिया कप (2022) में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से पिटने के बाद जहां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम को आड़े हाथ ले रहे हैं, तो वहीं एक वर्ग टीम बाबर की प्रशंसा कर रहा है. पूर्व कप्तान मोइन खान ने कहा,‘दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया, जिससे भारत से हारने के बावजूद टीम की आलोचना नहीं हुई और हमारी टीम आखिरी ओवर तक जुझारूपन का प्रदर्शन करती रही.' कराची में भी मैच को देखने के लिये जगह जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी. पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा,‘यह शानदार मैच था और काफी करीबी भी. शाहीन अफरीदी के बिना भी पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली'

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली रोमंचक जीत से गदगद रोहित शर्मा, बोले- 'ये दिल मांगे मोर..'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर 15-20 रन अधिक बनाये होते तो हम मैच जीत सकते थे. कासिम ने कहा,‘हमारे तेज गेंदबाजों खासकर नसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने शानदार गेंदबाजी की. चोट के बावजूद नसीम ने जिस तरह आखिरी ओवर पूरा किया, वह देखना काफी प्रेरणास्पद था.' पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच उन्होंने ही अंतर पैदा किया.


कामरान ने कहा,‘मुझे लगता है कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया. हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया. वह चैंपियन हरफनमौला है.' पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद और सिकंदर बख्त ने हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की. आकिब ने कहा, "दोनों ने शॉर्टपिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया और उसका फायदा भी मिला. बाबर आजम का विकेट और नसीम के पहले ओवर में विराट कोहली का कैच छूटना अहम साबित हुआ.'

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला रोचक होना ही था. उन्होंने कहा,‘पाकिस्तान ने अंत तक जैसा खेल दिखाया , वह देखकर अच्छा लगा. नसीम और मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी की.' पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि भारत ने बाबर के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाई थी. उन्होंने कहा,‘बाबर को आउट करना आसान नहीं है तो भारत ने अचानक शॉर्ट गेंद डालकर चौंका दिया. बाबर के रन नहीं बनाने से बहुत फर्क पड़ा. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.'

यह भी पढ़ें:

हार्दिक ने छक्का मारकर पाकिस्तान से छीना मैच, देखकर पंड्या की वाइफ की खुशी पहुंची सांतवें आसमान पर, यूं किया रिएक्ट

बाबर आजम को सरेंडर करवाने वाले भुवनेश्वर ने बताया, पाकिस्तानी कप्तान को आउट करने के बाद कैसा था रिएक्शन

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com