Fastest fifties in T20: Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में ग्रुप सी (Group C) में रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में रेलवे को 127 रनों से जीत मिली. रेलवे की इस जीत में आशुतोष शर्मा (Railways batter Ashutosh Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ गिया है. आशुतोष शर्मा ने केवल 11 गेंद पर अर्धशतक जमाया और युवराज (Yuvraj Singh) के द्वारा बनाए गए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि युवी ने 12 गेंद पर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. युवी का रिकॉर्ड तोड़कर आशुतोष शर्मा अब भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में आशुतोष ने 12 गेंद पर 53 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौके और 8 छक्के लगाए.
रेलवे की पारी के दौरान आशुतोष ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके कारण उनकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बना पाने में सफल रही. बाद में अरुणाचल प्रदेश की टीम 18.1 ओवर में 119 रन ही बना सकी. जिसके कारण यह मैच रेलवे की टीम 127 रन से जीत गई.
आशुतोष ने रचा इतिहास
मध्य प्रदेश में जन्मे क्रिकेटर आशुतोष शर्मा अब भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मैच में आशुतोष उस समय बल्लेबाजी करने आए जब रेलवे की पारी के 5 ओवर बचे थे. क्रीज पर आते ही आशुतोष ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की, अपनी बल्लेबाजी के दौरान आशुतोष ने 441.66 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका दिया.
25 साल के आशुतोष रेलवे के लिए अपना दूसरा और कुल 10वां टी20 खेल रहे थे, उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 2018 में अपना टी20 डेब्यू किया था और आखिरी बार यह फॉर्मेट 2019 में खेला था, उन्होंने 2019 में एमपी (MP) के लिए केवल एक 50 ओवर का खेल खेला है, और अभी तक प्रथम श्रेणी में पदार्पण नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर युवराज का यह रिकॉर्ड T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का 16 साल तक कायम रहा था, जिसे पिछले महीने हांग्जो में एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तोड़ा था. बता दें कि डरबन 2007 में युवराज ने अपनी पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था.
T20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज
दीपेंद्र सिंह ऐरी- 9 गेंद में
आशुतोष शर्मा- 11 गेंद में
युवराज सिंह- 12 गेंद में
क्रिस गेल-12 गेंद में
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई- 12 गेंद में
यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार