Ashes 2021-22, AUS vs ENG 1st Test: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले प्रतिष्ठित श्रृंखला 'द एशेज' की शुरुआत कल से हो रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पैट कमिंस और जो रूट ट्रॉफी के साथ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कल से शुरू हो रही है प्रतिष्ठित श्रृंखला 'द एशेज'
भारत में सोनी नेटवर्क पर होगा लाइव टेलीकास्ट
ऐतिहासिक मैदान 'द गाबा' में खेला जाएगा पहला मुकाबला
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले प्रतिष्ठित श्रृंखला 'द एशेज' की शुरुआत कल से हो रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे. इस श्रृंखला में जो टीम सर्वाधिक जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी उसका इस प्रतिष्ठित सीरीज पर दो साल तक कब्जा रहेगा. आगामी सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है. 

'द एशेज' श्रृंखला के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम मैदान में आमने-सामने होती है तो उस समय रोमांच की पराकाष्ठा अपने चरम पर होती है. भारत में भी लोग इस मुकाबले को बड़ी दिलचस्पी के साथ देखते हैं. ऐसे में बात करें देश में इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

Test Cricket: देश के इन तीन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार अपने नाम की है 'मैन ऑफ द सीरीज'

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 'द एशेज' का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 'द एशेज' का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान (द गाबा) में खेला जाएगा.

'द एशेज' के पहले मुकाबले में कब आमने-सामने होगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम?

'द एशेज' का पहला मुकाबला आठ दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

'द एशेज' का पहला मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

'द एशेज' का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 से शुरू होगा.

'द एशेज' के पहले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

'द एशेज' के पहले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

'द एशेज' मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

'द एशेज' मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखने को मिलेगी.

न्यूजीलैंड की बढ़ी मुसीबत, कैप्टन विलियमसन को ठीक होने के लिए करवाना होगा अब यह काम

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड. 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जॉस बटलर (उप-कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ऑली पोप, ऑली रॉबिनसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Advertisement

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: जहां लगातार फायरिंग कर रहे PAK Rangers वहां से NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी