IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! जानें क्यों

India vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025: ग्रुप 'ए' से लीग चरण का आखिरी मुकाबला 02 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. अहम मुकाबले को लेकर खबर सामने आ रही है कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arshdeep Singh

India vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की टीम में पांच खब्बू बल्लेबाजों की मौजूदगी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को पिंडली में हुई हल्की परेशानी के कारण भारतीय टीम प्रबंधन रविवार (02 मार्च 2025) को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इस अनुभवी तेज गेंदबाज को आराम देकर अर्शदीप सिंह को उतार सकता है. शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को अभ्यास सत्र को संकेत माने तो पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप इस मैच में शमी की जगह खेल सकते हैं. उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी अभ्यास किया और 13 ओवर डाले. शमी ने छोटे रनअप के साथ सिर्फ छह सात ओवर फेंके. 

पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी के मैच में शमी को तीसरे ओवर के बाद ही फिजियो से दाहिने पैर में उपचार कराना पड़ा था. अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के हावभाव से लग रहा था कि भारत सेमीफाइनल से पहले शमी को ब्रेक दे सकता है. 

केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि विजयी संयोजन में बदलाव होगा या नहीं कहा नहीं जा सकता, लेकिन सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने शाम को संकेत दिया कि गेंदबाजी संयोजन में बदलाव हो सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: लुंगी नगीदी के हैरान कर देने वाले कैच को 100 तोपों की सलामी, झूम उठी दुनिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Civil Service Day: 'भाग्य के भरोसे सफलता नहीं मिलती...' IAS Officers को PM Modi का मंत्र
Topics mentioned in this article