DC vs MI: अमित मिश्रा ने बरपाया कहर, IPL में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते गेंदबाज बने

IPL 2021: मंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कमाल की गेंंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मिश्रा जी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या और पोलार्ड जैसे बल्लेबाज को आउट कर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमित मिश्रा ने बनाया रिकॉर्ड

IPL 2021: मंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कमाल की गेंंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मिश्रा जी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या और पोलार्ड जैसे बल्लेबाज को आउट कर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. अमित मिश्रा ने कमाल की गेंद पर पोलार्ड को आउट किया तो वहीं रोहित को आउट कर उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिश्रा जी आईपीएल के इतिहास में रोहित को सबसे ज्यादा बारआउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 7 बार रोहित शर्मा को आउट करने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने सुनील नरेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नरेन ने आईपीएल में रोहित को 6 बार आउट किया है. विनय कुमार ने भी रोहित को 6 बार आईपीएल में आउट करने का कमाल किया है. 

IPL 2021: चेतन सकारिया ने धोनी को किया धन्यवाद, बोले- 'आपके साथ खेलने का सौभाग्य मिला..'

बता दें कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) इस समय आईपीएल (IPL) में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुंबई के खिलाफ मिश्रा जी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिया है. मलिंगा ने 170 विकेट लिए हैं. वहीं, अब मिश्रा जी के नाम आईपीएल में 164 विकेट दर्ज हो गए हैं. मिश्रा जी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

ड्वेन ब्रावो की ऐसी हरकत को देखकर गुस्सा हुए वेंकटेश प्रसाद, ICC से बोले- 'यह मजाक से कम नहीं है.'

Advertisement

गौरतलब है कि अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहस में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अमित ने 3 बार यह  कारनामा आईपीएल करियर में कर रखा हैै. पिछले आईपीएल में मिश्राा जी को चोटिल हो गए थे जिसके कारण 2020 का आईपीएल नहीं खेल पाए .

Advertisement

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 13वें मैच में दिल्ली के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करनेे उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित 44 रन बनााकर आउट हुए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: जाट आरक्षण के मुद्दे पर बोले Dichaon Kalan गांव के लोग? | Public Opinion