आखिरी क्या है Ambati Rayudu के रिटायरमेंट वाली पोस्ट के पीछे की कहानी, CSK के CEO ने बताया

IPL 2022: इस सीजन आईपीएल (IPL 2022) में एक तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है तो वहीं दूसरी ओर टीम के अंदर कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आखिरी क्या है Ambati Rayudu के रिटायरमेंट वाली पोस्ट के पीछे की कहानी

IPL 2022: इस सीजन आईपीएल (IPL 2022) में एक तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है तो वहीं दूसरी ओर टीम के अंदर कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. दरअसल पिछले दिन जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम की कप्तानी छोड़ी और चोटिल होकर इस सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए तो वहीं अब अंबाती रायडू (Ambati Rayudu IPL 2022) ने सोशल मीडिया पर आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की और फिर तुरंत ही इसे ट्विटर से हटा लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर रायडू ट्रेंड करने लगे.

विराट कोहली की खराब फॉर्म के बीच आ गई 'काली बिल्ली', लोगों ने खूब लिए मजे, देखें Video

रायडू ने रिटायरमेंट के बात करके फैन्स को चौंका दिया. वहीं, जब उन्होंने अपने ट्वीट को हटाया तो फैन्स हैरान और चकित रह गए. जिसके बाद टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने रायडू के संन्यास वालो पोस्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी. 

Advertisement

CEO काशी विश्वनाथन ने फोन पर NDTV को बताया कि रायडू अपने फॉर्म से काफी निराश थे, उन्होंने इमोशनल होकर यह पोस्ट किया, जिसके बाद हमने उन्हें समझाया और उसने ट्वीट को हटाया.  CEO  ने आगे कहा कि, वह थोड़ा निराश था कि वह अच्छा नहीं कर रहा था, इसलिए उन्होंने गलती से वह ट्वीट कर दिया. मैंने उसे चीजें समझाई हैं. वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, वह हमारे साथ रहेंगे."

Advertisement

पाटीदार ने मारा 102 मीटर लंबा छक्का, अंकल के सिर पर जा लगी गेंद, Viral हुई तस्वीर

रायुडू को आईपीएल 2022 की नीलामी में सीएसके के 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन इस सीजन वह बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं. इस सीजन सीएसके के इस बल्लेबाज ने 12 मैच में 271 रन बनाने में सफल रहे हैं और चेन्नई के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. 

Advertisement

अंबाती रायडू ने पोस्ट करते हुए बताया, उनका मौजूदा IPL सीजन आखिरी सीजन होगा, फिर पोस्ट किया डिलीट

Advertisement

दूसरी ओर टीम सीएसके प्लेऑफ से बाहर हो गई है. 12 मैच में चेन्नई ने केवल 4 मैच ही जीते हैं. अब टीम का अगला मुकाबला 15 मई को गुजरात के साथ और फिर 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत