अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) एक सीजन और खेलना चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट ने अपनी योजना के बारे में बता दिया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: चेन्नई के लिए रायुडु का योगदान अच्छा खासा रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IPL Final अंबाती रायुुडु का आखिरी मुकाबला
  • ट्विटर पर रायुडु ने किया ऐलान
  • मुंबई और चेन्नई के लिए खेले हैं 213 मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी बल्लेबाज और भारत के लिए खेल चुके अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) ने गुजरात टाइटंस (GT vs CSK)  के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले ही आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला उनके आईपीएल (IPL) करियर का आखिरी मैच होगा. उम्र के 38वें साल में चल रहे अंबाती ने भारत के लिए भी  55 वऩे और 6 टी20 मैच खेले. वहीं, वह आईपीएल में कुल मिलाकर 203 मैच फाइनल से पहले तक खेल चुके हैं. और इन मैचों में रायुडु ने 28.29 के औसत से 4329 रन बनाए. इसमें उनका एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं. 

SPECIAL STORIES:

सचिन ने की शुबमन की जमकर तारीफ, पोस्ट कर बताया गिल की बैटिंग में क्या सबसे ज्यादा पसंद आया

यशस्वी जायसवाल का "दबाव" काम आया, बीसीसीआई ने WTC Final के लिए लिया यह फैसला

रायुडु ने पोस्ट किए ट्वीट में लिखा, "आईपीएल में चेन्नई और मुंबई की दो महान टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्ले-ऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज छठी ट्रॉफी होगी. मैंने फैसला किया है कि आज की रात आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होने जा रहा है. मैंने इस महान टूर्नामेंट को खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया. सभी का धन्यवाद, नो यू टर्न", इसके बाद रायुडु ने हंसी का इमोजी इसलिए जोड़ा क्योंकि रायुडु ने काफी पहले संन्यास तोड़कर फिर से क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया था. 

यह रही संन्यास की वजह 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायुडु चेन्नई के लिए एक सीजन और खेलना चाहते थे, लेकिन जारी आईपीएल में उनका प्रदर्शन और बढ़ी उम्र रायुडु के संन्यास की वजह बन गया. अंबाती इस सीजन में बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, लेकिन इसके बावजूद चेन्नई ने उन्हें ड्रॉप नहीं किया. रायुडु ने इस सीजन में फाइनल से पहले तक 15 मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 15.44 के औसत से 139 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 27 रन  रहा. 

Advertisement

आईपीएल से की इतनी कमायी

अंबाती रायुडु पहली बार मुंबई इंडियंस टीम के साथ साल 2010 में सिर्फ 12 लाख रुपये की कीमत पर जुड़े थे, लेकिन अगले ही सीजन में उनकी कीमत तीस लाख रुपये हो गयी. यह साल 3014 था, जब मुंबई से उन्हें पहली बार मुंबई से सालाना चार करोड़ रुपये फीस मिली. और फिलहाल वह चेन्नई से साल के छह करोड़ और पच्चीस लाख रुपये वसूल रहे हैं. कुल मिलाकर रायुडु आईपीएल से अभी तक तक अड़तीस करोड़ और 32 लाख रुपये की कमायी कर चुके हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haridwar में टला बड़ा हादसा, Ganga में नहाते हुए बहे 3 कांवड़िए, NDRF ने किया रेस्क्यू | BREAKING NEWS