VIDEO: आकाश दीप ने बेईमानी से जो रूट को किया आउट? जानें क्या कहता है MCC का नियम 21.5.1

Joe Root Wicket Controversy: बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट जिस गेंद पर आउट हुए. उस गेंद पर विवाद छिड़ दिया गया है. विवाद के पीछे का कारण जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आकाश दीप ने बेईमानी से जो रूट को किया आउट?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के तीन विकेट गिराए हैं.
  • इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम दिन 536 रन बनाने होंगे.
  • जो रूट का विकेट विवादित रहा, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है.
  • आकाशदीप की गेंद को नो बॉल मानने का दावा किया जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Joe Root Wicket Controversy: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है. भारत की तरफ से चौथी पारी में जीत के लिए मिले 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने अपने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवा दिए हैं. पांचवें दिन उन्हें जीत के लिए 536 रन बनाने होंगे, जो कि असंभव नजर आ रहा है. इंग्लैंड को चौथे दिन का जो सबसे बड़ा झटका लगा. वह जो रूट का था. हर कोई 34 वर्षीय बल्लेबाज के जुझारू बल्लेबाजी से अच्छी तरह वाकिफ है. मैदान में अगर वह टिक जाते तो इंग्लैंड को जीत के दहलीज तक भी पहुंचा सा सकते थे. मगर ऐसा न हो सका.

आकाश दीप ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में रूट को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद उत्पन्न हो गए है. लोगों का कहना है कि आकाश ने जिस गेंद पर रूट को बोल्ड किया. वह नो बॉल थी. उनका मानना है गेंदबाजी के दौरान आकाश का पैर रिटर्न क्रीज पर था.

Advertisement

क्या कहता है MCC का नियम?

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस विवाद पर चर्चा किया. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने MCC के नियम 21.5.1 की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि आकाश दीप का पैर गेंद रिलीज करते दौरान रिटर्न क्रीज के ऊपर हवा में था और पिच को नहीं छू रहा था. यही कारण है कि ये गेंद नियमों के मुताबिक पूरी तरह से वैध थी.

Advertisement

दो तरह की होती है नो बॉल

आपको बता दें कि क्रिकेट के खेल में पैरों के लिए दो नो बॉल के नियम बनाए गए हैं. पहले नियम के मुताबिक यदि गेंदबाज का फ्रंट फूट पॉपिंग क्रीज से आगे होता है तब एवं दूसरा बैकफुट नो-बॉल जब रिटर्न क्रीज पर या उससे बाहर गेंदबाज का पैर होता है.

Advertisement

बर्मिंघम टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे रूट

बर्मिंघम टेस्ट में रूट का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. पहली पारी में उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए महज 22 रनों का योगदान दिया, जबकि दूसरी पारी में वह केवल छह रन पर ही क्लीन बोल्ड हो गए. पहली पारी में उन्हें सिराज, जबकि दूसरी पारी में आकाश ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- वानिंदु हसरंगा वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, वनडे में यह बड़ा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
नशे में Nitin Gadkari के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, देसी शराब की दुकान पर करता था काम | Bomb Threat
Topics mentioned in this article