Ajinkya Rahane: रहाणे की ये कैसी प्लेइंग XI? नायर से लेकर कृष्णा तक को किया नजरअंदाज, इन्हें जगह देकर सबको चौंकाया

Ajinkya Rahane Picks His India XI For 1st England Test: अजिंक्य रहाणे ने लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह न देकर सबको चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane Picks His India XI For 1st England Test: लीड्स में टीम इंडिया किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेगी. इसे लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपना विचार साझा किया है. इसी कड़ी में अब भारतीय टीम में दोबारा वापसी के लिए प्रयासरत अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी अपना दिमाग लगाया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल के साथ अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल का चुनाव किया है. इसके अलावा तीसरे क्रम पर उन्होंने आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा स्टार साई सुदर्शन पर दाव लगाया है. चौथे क्रम पर सबके पसंदीदा कप्तान शुभमन गिल को उन्होंने रखा है.

हालांकि, पांचवें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने जिस खिलाड़ी का चुनाव किया है. वह बेहद हैरान कर देना वाला है. दरअसल, इस स्थान के लिए हर कोई ऋषभ पंत या घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को अपना पसंदीदा बताया है. मगर उन्होंने सबको चौंकाते हुए यहां ध्रुव जुरेल का नाम लिया है. छठवें स्थान पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उपकप्तान ऋषभ पंत का चुनाव किया है. 

रहाणे की टीम में दो ऑलराउंडर

अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चुनाव किया है. ये दोनों ऑलराउंडर कोई और नहीं बल्कि अनुभवी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर हैं. इसके अलावा उन्होंने पेस तिकड़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह का चुनाव किया है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को मैदान में उतार सकती है. 

अजिंक्य रहाणे की संभावित XI:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भूल जाएंगे लोग राहुल द्रविड़ का नाम, जो रूट के नाम दर्ज होगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बस करना है यह काम

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha ने Tejashwi Yadav पर किया पलटवार, कहां- ये नौटंकियों की जमात | Bihar SIR
Topics mentioned in this article