विंटेज इनिंग के बाद Virat Kohli ने बताया अपना असली मकसद, कहा - मैं भारत के लिए..

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आखिरी लीग मैच में विराट ने अपने चिर परिचित अंदाज में 54 गेंदों में 73 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं
नई दिल्ली:

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम को लेकर फिलहाल उनकी प्रेरणा भारत के लिए इस साल होने वाले एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली गई. बतौर कप्तान कोहली के नाम विनिंग परसेंटेज और द्विपक्षीय सीरीज के लिहाज से शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन वो भारत को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता सके. पिछले कुछ समय से उनका सुस्त फॉर्म भी एक चिंता का विषय बना हुआ था. लेकिन भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि आगामी दोनों टूर्नामेंट उनके लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं. 

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हुं, यही मेरे प्रेरणा का स्रोत है."

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक, जानिए चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन में फेल होने के 5 बड़े कारण

Advertisement

अपनी लय वापास पाने के लिए उन्हें एक ब्रेक की जरुरत है जैसी सहाल के बीच उन्होंने कहा, "मुझे एक संतुलन बनाकर आगे बढ़ते रहना होगा, कुछ आराम के साथ, कुछ कायाकल्प के साथ, और एक बार मैं अपने माइंडसेट में आ जाऊं उसके बाद पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है और इसमें बहुत मजा है."

Advertisement

उन्होंने दोहराया, "मेरा असली मकसद भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना है और उसके लिए.. मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं."

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सर्किट में 70 शतकों के साथ विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से हैं. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में वो फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आखिरी लीग मैच में विराट ने अपने चिर परिचित अंदाज में 54 गेंदों में 73 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB vs GT: चिर-परिचित अंदाज में लंबे समय बाद जड़ा कोहली ने पचासा, तो सोशल मीडिया एक सुर में बोला-वाह विराट!

अब मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा ताकि आरसीबी आईपीएल 2022 के अंकतालिका के टॉप चार में शामिल हो जाए. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
UP Politics: Azam Khan के बाद Imran Masood के पीछे लगे!!! | UP News | Party Politics
Topics mentioned in this article