केवल 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने मुझसे कह दिया था, 'वर्ल्ड कप की टीम में होंगे'

आईपीएल 2022 में (IPL 2022) गुजरात की कप्तानी कर टीम को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने एक बड़ा खुलासा किया है. हार्दिक ने धोनी (MS Dhoni) को लेकर बात की है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
3 मैच खेलने के बाद ही हार्दिक को मिल गई थी बड़ी खुशखबरी

आईपीएल 2022 में (IPL 2022) गुजरात की कप्तानी कर टीम को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने एक बड़ा खुलासा किया है. हार्दिक ने धोनी (MS Dhoni) को लेकर बात की है और कहा है कि कैसे माही ने उन्हें 3 मैच खेलने के बाद ही कह दिया था कि मैं वर्ल्ड  कप खेलूंगा. हार्दिक ने एसजीटीवी के पॉडकास्ट में धोनी को लेकर बात की और कहा कि, जब मैं टीम में आया तो उन लोगों को देखा जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ था. सुरेश रैना, नेहरा, कोहली, धोनी ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ देखकर मैं हैरान था. मैंने अपने पहले ओवर में 21 रन दिए और मुझे लगा कि यह मेरा आखिरी ओवर होगा, लेकिन धोनी ने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया और मुझे फिर से गेंदबाजी दी, आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. मुझे लगता है कि मैं पहला ऐसा क्रिकेटर हूं जिसने 21 रन पहले ही ओवर में दिए होंगे. लेकिन मेरी किस्मत अच्छी रही कि माही भाई ने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया और मुझे गेंदबाजी दी. 

टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, कोच राहुल द्रविड़ उमरान मलिक को टिप्स देते दिखे, Video

हार्दिक ने आगे कहा, "मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के तीसरे गेम के ठीक बाद, माही भाई ने मुझसे कहा कि आप विश्व कप टीम होंगे, मेरे लिए तीसरे गेम के बाद ये जान लेना कि मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा मेरे लिए बड़ी बात थी. मैंने उन तीन मैचों में बल्लेबाजी नहीं की थी.लेकिन माही भाई ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैंने टीम के लिए अच्छा किया है, ऐसा लगा कि वह मेरे लिए सपने की ही तरह है.'

धोनी का फैन हुआ अफ्रीकी ऑलराउंडर, माही की यह खूबी चाहता है अपने अंदर

बता दें कि धोनी जब टीम के कप्तान थे तो कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह, जडेजा और अश्विन ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इन सभी खिलाड़ियों का करियर धोनी के कारण आगे बढ़ा था. आज कोहली-रोहित दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बन चुके हैं तो वहीं अश्विन टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज माने जाते हैं. अब हार्दिक ने आईपीएल खिताब अपनी टीम को जीताकर दिखा दिया कि उनके अंदर कितना टैलैंट भरा पड़ा है.

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India
Topics mentioned in this article