आफरीदी ने रोहित और विराट दोनों को दिखाया आइना, ये आंकड़े बता रहे कि लेफ्टी पेसर्स बन चुके हैं बड़ा भौकाल

Pakistan vs India, Asia Cup 2023: आफरीदी ने लदभग समान अंदाज में रोहित और विराट को पवेलियन भेजा

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Pakistan vs Indian: रोहित और विराट दोनों को जल्द से जल्द समाधान ढूंढना होगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लेफ्टी पेसरों का बवाल, दिग्गज दिख रहे लाचार
लेफ्टी पेसर मस्त, कोहली और रोहित पस्त!
ये आंकड़े बहुत कुछ कहते हैं!
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में टीम इंडिया के अभियान के शुरुआती मुकाबले में जिस बात का डर था, शुरुआती ओवरों में वह पूरी तरह से सच साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) पर लंबे समय बाद खेलने का "जंग' साफ दिखाई पड़ा. साफ दिखा कि Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को वह जरूरी मैच प्रैक्टिस नहीं मिल सकी, जिसकी उसे दरकार थी. पाकिस्तानी लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) ने शुरुआत में ही दो दिग्गजों के विकेट चटककार भारत को बैकफुट पर तो भेज ही दिया, तो वहीं इस लेफ्टी ने दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाएं हत्था गेंदबाजों के सामने पोल भी खोल दी. और एक बार फिर से आफरीदी के सामने विकेट गंवाने ने साफ चुगली कर दी कि लेफ्टी पेसर रोहित और विराट के लिए हालिया समय में कितनी बड़ी समस्या बन चुके हैं. अगर आपको अभी भी  कोई शक हो, तो आप साल 2021 जनवरी के बाद से लेफ्टी पेस बॉलरों के सामने इन दोनों के आंकड़ों पर गौर फरमा सकते हैं, जो साफ-साफ इनकी परफॉरमेंस और तकनीकी खामी दोनों को ही उजागर कर रहे हैं. 

Pak vs Ind, Asia Cup 2023: दोनों टीमों के स्टार कर रहे हैं इन 4 सुपर रिकॉर्डों का पीछा, नजर दौड़ा लें

"मैं विराट का सम्मान करता हूं और...", मैगा मैच से पहले बाबर ने बताया पाकिस्तान का पॉजिटिव पहलू

कोहली का लेफ्टी पेसर के सामने हाल

साल 2021 के बाद से  विराट कोहली ने लेफ्टी पेस बॉलर की खेली 98 गेंदों के खिलाफ 87 रन बनाए हैं. लेफ्टी पेसरों के सामने कोहली का औसत 21.75, तो स्ट्रा-रेट 88.77 का रहा है. और वह इस दौरान चार बार आउट हुए हैं.  ये आंकड़े साफ-साफ बता रहे हैं कि लेफ्टी पेसर कैसे कोहली के लिए पिछले करीब दो साल में जान के दुश्मन बन गए हैं, तो रोहित की कहानी भी कोहली जैसी ही है. 

Advertisement

रोहित का लेफ्टी पेसर के सामने हाल
रोहित की कहानी भी इसी समयावधि के बाद से वनडे में कोहली जैसी ही रही है. साल 2021 जनवरी से रोहित ने लेफ्टी पेसर के सामने 147 गेंदों पर 138 रन बनाए. इसमें उनका औसत 23 का रहा, तो स्ट्रा-रेट 93.87 का. रोहित कुल मिलाकर इस दौरान छह बार आउट हुए. और छह में से चार बार तो भारतीय कप्तान शुरुआती पांच ओवरों में ही पवेलियन लौट गए.  

Advertisement

एक ही अंदाज में आउट हुए दोनों!

पल्लेकल में दोनों ही शाहीन आफरीदी के सामने लगभग एक ही अंदाज में आउट हुए. रोहित न पूरी तरह फ्रंटफुट पर दिखे और न ही बैकफुट पर. और तेजी से अंदर आती हुई गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई स्टंप्स बिखर गईं, जबकि कोहली लेफ्टी के खिलाफ पहले बमुश्किल ही प्लेड-ऑन आउट होते दिखे हैं, लेकिन बैकफुट डिफेंस करते हुए गेंद उनके बल्ले किनारा लेकर स्टंप्स में जा समायी. यह साफ चुगली कर गया कि दोनों स्टार बल्लेबाजों के लिए लेफ्टी पेसर बड़ी समस्या बन गए हैं और इन्हें अपनी बल्लेबाजी पर खासा काम करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, 7 आतंकियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article