प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी के बीच रवाना किया. यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन 958 से 968 किलोमीटर की दूरी मात्र चौदह घंटे में तय करेगी. ट्रेन में कुल सोलह कोच हैं, जो 823 यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा प्रदान करते हैं.