T20 World Cup AFG vs NZ:. अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया.इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइल में पहुंच गई है. वहीं, अफगानिस्तान के हारने के साथ ही भारत के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद स्वाहा हो गया है. केन विलियमसन ने 42 गेंद पर 40 रन बनाए तो वहीं डेवॉन कॉनवे ने 32 गेंद पर 36 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी, इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन बनाए थे. मिशेल 17 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए, कीवी टीम को दूसरा झटका 57 रन पर लगा था लेकिन इसके बाद बाद विलियमसन और कॉनवे ने संभल कर बल्लेबाजी की और 18.1 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी, ग्रुप 2 से अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत का सेमीफाइनल में पहंचने की रेस खत्म हो गई है. स्कोरकार्ड
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 124 रन बनाए, अफगानिस्तान की ओर से जादरान ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए., न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में मुजीब की वापसी हुई है. आजका मैच हर हाल में कीवी टीम जीतना चाहेगी, दूसरी ओर अफगानिस्तान इस ्मैच को जीतकर उलटफेर करना चाहेगा. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही तो भारत और अफगानिस्तान दोनों सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
VIDEO: Afghanistan VS NZ: क्या हैं 3 अहम बातें जिनसे अफगानिस्तान को मिल सकती है जीत ?
न्यूजीलैंड ने अफगनिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने जमकर बल्लेबाजी की और कीवी टीम को जीत दिला दी. विलियमसन ने नाबाद रन बनाए और डेवोन कॉनवे ने रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. मुजीब और राशिद के खाते में 1-1- विकेट आए. न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत का सेमीफाीइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म.
अब न्यूजीलैंड जीत के करीब हैं केवल 4 रन चाहिए.
17 ओवर के बाद कीवी टीम ने 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. विलियमसन और कॉन्वे की शानदार बल्लेबाजी.
मुजीब ने वाइड गेंद फेंकी, कीवी टीम का स्कोर 116 पहुंच चुका है
तीसरी गेंद पैड पर खेल गए कॉनवे, कोई रन नहीं बना.
कॉनवे ने दूसरी गेंद पर जबरदस्त सीधा शॉट मारकर चौका जमा दिया है.
मुजीब 17वां ओवर कर रहें हैं. पहली गेंद पर 1 रन बन चुका है.
केन विलियमसन का एक और बेहतरीन चौका, 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. कीवी टीम को 24 गेंद पर अब 17 रन की जरूरत है.
न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे गए हैं.अफगानिस्तान हार के करीब.
न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचती हुई, 14वें ओवर में नबी के ओवर में डेवोन कॉनवे ने लगातार 2 चौके जमाकर कीवी टीम पर से दवाब हटा दिया है.
13वें ओवर में 8 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड को 42 गेंद पर 47 रन की दरकार है.
आह, शानदार कवर ड्राइव, चौका, विलियमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राशिद के इस ओवर में 7 रन बने., कीवी टीम ने अब 12 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं. विलियमसन 20 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं डेवोन कॉनवे ने अबतक 4 रन बनाए हैं.
राशिद खान के खिलाफ विलियमसन ने सही तकनीक का मुजाएरा पेश किया और तीसरी गेंद पर चौका जमा दिया. राशिद की गुगली पर विलियमसन का यह शानदार चौका था.
12वें ओवर की शुरूआत राशिद खान ने की है, राशिद ने गुप्टिल को आउट कर हल्की सी उम्मीद जरूर जगाई है लेकिन अफगानिस्तान कोे अभी भी विकेट की तलाश है.
हामिद हसन ने अच्छी गेंदबाजी की और केवल 2 रन ही खर्च किए. कीवी बल्लेबाज दवाब में दिख रहे है. 11 ओवर के बाद कीवी टीम ने 2 विकेट पर 63 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिर गए हैं, अब 60 गेंद पर 64 रन की दरकार है.
10 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 61 रन बना लिए हैं. विलियमसन 13 और डेवोन कॉनवे 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिरने से दवाब बढ़ गया है. विलियमसन और डेवोन कॉनवे पर अब यहां से पारी संभालने की जिम्मेदारी है. वहीं, अफगानिस्तान विकेट लेने की हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.
गुप्टिल के आउट होने के बाद अब क्रीज पर डेवोन कॉनवे आए हैं. डेवोन को कप्तान विलियमन के साथ पारी आगे बढ़ानी होगी.
आखिरकार राशिद खान ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है. गुप्टिल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड पर दवाब बना दिया है. न्यूजीलैंड ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं.
मार्टिन गुप्टिल को राशिद ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है.
9वें ओवर में एक बार फिर राशिद खान अटैक पर आए हैं. लेकिन अबतक उनकी गेंदबाजी के खिलाफ कीवी बल्लेबाजों ने रिस्क नहीं लिया है और संभल कर खेल रहे हैं.
कप्तान मोहम्म्द नबी 8वां ओवर लेकर आए हैं. अफगानिस्तान विकेट की तलाश में
7 ओवर में न्यूजीलैंड ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. विलियमसन और मार्टिन गप्टिलव धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं, राशिद खान के खिलाफ कीवी बल्लेबाजों ने ज्यादा रिस्क नहीं लिया है और संभल कर बल्लेबाजी की.
7वां ओवर लेकर आए हैं दिग्गज स्पिनर राशिद खान, उनके टीम को काफी उम्मीदें हैं, देखना होगा कि कीवी बल्लेबाज उनके खिलाफ कैसी बल्लेबाजी कर पाते हैं.
6 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. गुप्टिल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ कप्तान विलियमसन दे रहे हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट की तलाश में.
गुप्टिल ने मिड विकेट पर चौका जड़कर दवाब को कम किया, इसके अगली ही गेंद पर एक और चौका.
छठा ओवर मुजीब लेकर आए हैं, न्यूजीलैंड को 125 रन का टारगेट मिला है. इस समय क्रीज पर कप्तान विलियमसन और गुप्टिल मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड को पहला झटका मिशेल के रूप में लगा है लेकिन दूसरे छोर पर मार्टिन गुप्टिल और कप्तान विलियमसन मौजूद हैं.
गुप्टिल ने पहली ही गेंद पर स्टेट चौका जमाकर दवाब कम करने का काम किया है.
डेरिल मिशेल ने 12 गेंद पर 17 रन बनाए, मुजीब ने अपनी शानदार गेंद पर मिशेल को विकेटकीपर के द्वारा कैच कराकर पवेलिनय की राह दिखाई है. अब क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन आए हैं. वहीं, गुप्टिल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
मुजीब ने मिशेल को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है.
3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 26 रन बना लिए हैं.
गुप्टिल ने भी बड़ा शॉट लगाना शुरू कर दिया है, इस बार कवर के बीच से चौका जमाया.
डेरिल मिशेल ने गेंदबाज नवीन-उल-हक के सिर के ऊपर से खूबसूरत चौका जमा दिया है.
न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में 15 रन बना लिए हैं, दोनों ओपनर खराब गेंद पर शॉट खेलने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
मिशेल ने थर्ड गेंद पर जमाया चौका
दूसरा ओवर स्पिनर मुजीब उर रहमान लेकर आए हैं. दोनों ओपनर संभल कर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में 7 रन बना लिए हैं. मोहम्मद नबी ने पहला ओवर किया था.
125 रन के टारगेट को लेकर न्यूजीलैंड ने अपनी पारी शूरू कर दी है, ओपनर गुप्टिल और डेरिल मिशेल क्रीज पर हैं.
20वां ओवर जेम्स नीशम ने की थी. इस ओवर में केवल 2 रन ही बन सका और राशिद खान आउट हुए.इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन जादरान ने बनाए, नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंद पर 73 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, इसके अलावा नायब ने 15 रन की पारी खेली, कप्तान मोहम्मद नबी ने 20 गेंद पर 14 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट और साउदी ने 2 विकेट झटके. एडम मिल्ने , जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी के खाते में 1-1 विकेट आए.
आखिरी गेंद पर राशिद हुए आउट, अफगानिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 8 विकेट पर 124 रन
पहली गेंद पर 2 रन ही बने, दरअसल राशिद ने मिड विकेट पर हवाई शॉट मारा था जो छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बाउंड्री पर जबरदस्त फील्डिंग और केवल 2 रन ही बन सकी.
राशिद खान और मुजीब उर रहमान क्रीज पर
बोल्ट ने 19वें ओवर में 2 विकेट निकाल लिए हैं, पहले जादरान को आउट किया फिर करीम जनत को आउट कर अफगानिस्तान को 7वां झटका लगा है. जनत केवल 2 रन ही बना सके.
जादरान को बोल्ट ने आउट कर अफगानिस्तान को छठा झटका दिया. जादरान ने 73 रन की पारी खेली.
नबी को साउदी ने किया आउट, गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच. अब 18 ओवर में 115 रन पर 5 विकेट गिर गए हैं.
कप्तान नबी को साउदी ने खुद कैच लेकर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया है.
जादरान और नबी के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है.
जादरान का एक और चौका, इस बार फाइन लेग पर गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर
जादरान शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बार उन्होंने साउदी की गेंद पर लॉगऑफ पर हवाई छक्का जड़ दिया है.
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान के 100 रन पूरे हो गए हैं. जादरान 57 रन और नबी 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान विलियमसन ने 17वें ओवर की शुरूआत दिग्गज तेज गेंदबाज बोल्ट से कराई है. यहां से अफगानिस्तान अब कितना रन बना पाता है, देखना दिलचस्प होगा.
16 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान ने 96 रन 4 विकेट पर बना लिए हैं, जादरान और नबी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
नजीबुल्लाह जादरान ने अर्धशतक जमाकर अफगानिस्तान की पारी को संभालने का काम किया है, उनका साथ कप्तान मोहम्मद नबी दे रहे हैं. अफगानिस्तान ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं.
14वें ओवर में अफगानिस्तान ने 19 रन बना डाले, खासकर जादरान ने सेंटनर के इस ओवर में 2 छक्के और जड़कर टीम पर से दवाब हटाने का काम किया है.नजीबुल्लाह अर्धशतक से केवल 1 रन दूर हैं.
जादरान जबरदस्त फॉ़र्म मेें हैं, इस ओवर में उन्होंने यह दूसरा छक्का जड़ दिया है. इस बार जादरान ने मिड विकेट की ओर खूबसूरत छक्का जड़ अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.
सेंटनर की गेंद पर जादरान का छक्का, टीम का स्कोर अब पहुंचा 74 रन पर.
अफगानिस्तानने 13 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर मोहम्मद नबी और जादरान मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी एक बार फिर अटैक पर. कप्तान विलियमसन विकेट की तलाश में लगातार कोशिश कर रहे हैं.
12वें ओवर में सिर्फ 5 रन ही बन सके, ईशा सोढ़ी ने अबतक 2 ओवर किए हैं और केवल 13 रन खर्च कर 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जादरान 31 रन बनाकर कप्तान नबी के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
ईश सोढ़ी ने गजब की गेंदबाजी की है और एक विकेट निकालने में सफल हो गए हैं. इस समय अफगानिस्तान मुश्किल में हैं,
4 विकेट गिरने केबाद अब अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी क्रीज पर आए हैं. उनके साथ देने के लिए जादरान क्रीज पर मौजूद हैं. एडम मिल्ने फिर से गेंदबाजी अटैक पर आए हैं.
गुलबदीन नायब को ईश सोढ़ी ने बोल्ड कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया है, नायब प्लेडाउन होकर बोल्ड हुए, उन्होंने 18 गेंद पर 15 रन बनाए जिसमें 1 चौका शामिल रहा, 10 ओवर में अफगानिस्तान के 4 विकेट 56 रन पर गिर गए हैं.
अफगानिस्तान के 50 रन पूरे.
नजीबुल्लाह ने 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गेंदबाज के सर के ऊपर से चौका जमाया और आखिरी गेंद पर थर्ड मैन पर चौका जड़ा. इस ओवर में आए 12 रन.
9वें ओवर की शुरूआत जेम्स नीशम ने की है
8वें ओवर में 8 रन आए हैं,. स्पिनर मिशेल सेंटनर ने 8वां ओवर किया था.
मिशेल सेंटनर की चौथी गेंद पर नजीबुल्लाह ने चौका जमाया है. 8वें ओवर में 8 रन आए.
7 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं, क्रीज पर गुलबदीन और जादरान मौजूद हैं.
7वें ओवर की शुरूआत जेम्स नीशम ने की है, पहली गेंद पर गुलबदीन नायब ने हवाई शॉट खेलकर 2 रन बना लिए हैं.
टिम साउदी की शानदार गेंदबाजी रही, इस ओवर में उन्होंने केवल 6 रन खर्च किए और 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अफगानिस्तान की हालत नाजुक दिख रही है.
रहमानुल्ला गुरबाज केवल 6 रन बनाकर साउदी की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए, अब क्रीज पर जादरान और नायब क्रीज पर मौजूद हैं.
छठे ओवर की पहली ही गेंद पर कीवी तेज गेंदबाज साउदी ने गुरबाज को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया है.
5 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान के 2 विकेट पर 19 रन बने हैं. टिम साउदी तीसरा ओवर लेकर आए हैं.
पांचवें ओवर की शुरूआत एडम मिल्ने ने की है. 2 गेंद पर 2 रन बन चुके हैं.
गुलबदीन नायब अब नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर थर्ड मैन की तरफ चौका जमाया. क्रीज पर उनका साथ रहमानुल्ला गुरबाज दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अबतक शानदार गेंदबाजी की है.
अफगानिस्तान की शुरूआत खराब हो गई है, उनके दोनों ओपनर पवेलियन पहुंच गए हैं, जजई को बोल्ट ने अपनी शॉर्ट लेथ गेंद पर कैच आउट हो गए. जजई केवल 2 रन ही बना सके.
शहजाद के आउट होने के बाद क्रीज पर जजई का साथ देने रहमानुल्ला गुरबाज आए हैं. तीसरे ओवर में मिल्ने ने अच्छी गेंदबाजी की और शहजाद को आउट करने में सफल रहे. 3 ओवर के बाद अफगानिस्तान 1 विकेट पर 12 रन.
एडम मिल्ने ने मोहम्मद शहजाद को आउट कर अफगानिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. शहजाद विकेटकीपर डेवोन कॉनवे के द्वारा लपके गए. शहजाद केवल 4 रन ही बना सके.
ट्रेंट बोल्ट के ओवर में केवल 2 रन ही बन सके, शहजाद बड़ा शॉट मारने की कोशिश में लगातार दो गेंद को खेलने से चूक गए.
ट्रेंट बोल्ट दूसरा ओवर लेकर आए हैं. पहले ओवर में 6 रन बने थे. बोल्ट ने इस वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्मेंस किया है.
शहजाद और जजई ओपनर के तौर पर उतरे हैं. पहले ओवर में 6 रन बने हैं.
अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है, ओपनर जजई और शहज़ाद क्रीज पर हैं. टिम साउदी पहला ओवर लेकर आए हैं.
मुझे लगता है कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल होगा, इसलिए मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. बुनियादी बातों पर ध्यान देना, खुद पर विश्वास करना और खेल का आनंद लेना बेहतर है. हम हमेशा पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और उसका बचाव करने की कोशिश करते हैं. लेकिन भारत के खिलाफ हमारे दिमाग में ओस का फैक्टर था, इसलिए हम इसका फायदा उठाना चाहते थे. आज, यह एक दिन का खेल है, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करने और बचाव करने की कोशिश करेंगे.
य़दि अफगानिस्तान की टीम 150 से 160 का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही तो टीम के साथ ऐसे गेंदबाज हैं जो कीवी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में यदि आज टॉस अफगानिस्तान के हक में आता है तो पहले बल्लेबाजी कर 150 तक का स्कोर खड़ा करने के बारे में टीम के बल्लेबाजों को सोचना होगा.
भले ही न्यूजीलैंड की टीम के पास अनुभव है और ऑन पेपर अफगानिस्तान पर भारी है लेकिन अफगानिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़़ी हैं जो फॉर्म में रहे तो नतीजा बदल सकता है. खासकर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ऐसे स्पिनर्स हैं जो अपनी गेंद से कीवी बल्लेबाजों को फंसाकर मैच का नतीजा मोड़ सकते हैं.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्टट
न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला. न्यूजीलैंड की पहले गेंदबाजी.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टॉस कुछ ही देर में होने वाला है. भारतीय फैन्स भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है. ऐसा पहली बार है जब ट्विटर पर भारत के मैच न खेलने के बाद भी यह मैच ट्रेंड में हैं.
न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन
टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. खासकर भारत की दृष्टिकोण से यह मैच अहम है. आज यदि अफगानिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही तो भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल सकेंगे वरना भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस खत्म हो जाएगी. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार एक दूसरे के सामने मुकाबला करेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर ग्रुप 2 की दूसरी टीम बनना चाहेगी जो पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच साबित हो सकता है. यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा, जहां अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को रिकॉर्ड अच्छा रहता है.