आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें तय हो गई हैं और चौथी टीम के लिए भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों में जबरदस्त होड़ है. आज भारत को इस टूर्नामेंट में मैच तो नहीं खेलना है, लेकिन भारतीय फैंस आज टूर्नामेंट के मुकाबलों पर पैनी नजर रखेंगे. आज अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच है. इस मैच पर ही निर्भर करेगा कि भारत आगे जाएगा या नहीं.