WI vs ENG: आदिल रशीद का T20I में ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने

Adil Rashid: मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 19.3 ओवर में 171 रन बनाए थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Most Wicket in T20I: आदिल रशीद का धमाका

Adil Rashid: इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid  record in T20i) ने T20I में इतिहास रच दिया है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड  (WI vs ENG) को हार का सामना करना पड़ा लेकिन स्पिनर आदिल रशीद ने अपनी गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आदिल रशीद इंग्लैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. रशीद ने यह कमाल अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में किया है जो अपने-आप में एक बड़ी बात है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम हैं. साउदी ने 144 विकेट T20I में चटकाए हैं. 

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रशीद ने 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट लिए और टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट लेने का कमाल भी कर लिया. आदिल रशीद से पहले कोई भी इंग्लैंड गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के आंकड़े को नहीं छू पाया था. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 6 स्पिन गेंदबाजों ने अबतक 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है जो यकीनन यह साबित करता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में स्पिनरों की धूम रही है. शाकिब ने 140 विकेट, राशिद खान ने 130 विकेट, शादाब खान ने 104 विकेट, सेंटनर ने 100 विकेट और अब आदिल रशीद ने 100 विकेट लेने का कमाल टी-20 इंटरनेशनल में कर दिखाया है. 

यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन

वहीं, मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 19.3 ओवर में 171 रन बनाए थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में वेस्टइंडीड के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके बाद रसेल ने बल्लेबाजी करते हुए भी गदर मचाया और 14 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. रसेल ने अपनी 29 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्का लगाने में कामयाबी पाई. रसेल को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Suryakumar Yadav पर ICC ने क्या Decision लिया, Fine लगने का क्या है पूरा सच?
Topics mentioned in this article