'इंग्लैंड के खिलाफ अब....' शुभमन गिल के नए टेस्ट कप्तान बनने पर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान

Ab De Villiers on Shubman Gill: एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ab De Villiers on RCB IPL 2025: एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान

Ab De Villiers react on IPL 2025: शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल की कप्तानी की परीक्षा होने वाली है. इस सीरीज में भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. वहीं, गिल के नए टेस्ट कप्तान बनने पर एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है. ANI के साथ बात करते हुए डिविलियर्स ने गिल को टेस्ट कप्तानी मिलकर पर कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी रोमांचक होगा और भारत की कड़ी परीक्षा होगी. 

एबी ने अपनी बात रखते हुए कहा,  "युवा खिलाड़ियों के लिए आगे आने का समय आ गया है. शुभमन गिल जिम्मेदारी ले रहे हैं. भारत में काफी प्रतिभा है और इसका श्रेय काफी हद तक आईपीएल को जाता है...हमने इस साल वैभव सूर्यवंशी को देखा...इंग्लैंड के खिलाफ यह कड़ी परीक्षा होगी."

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल (India vs England Test Series Schedule)

पहला टेस्ट- 20 जून से 24 जून
दूसरा टेस्ट- 2 जुलाई से 6 जुलाई
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाई तक
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक 

IPL फाइनल का बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार

डिविलियर्स ने इसके अलावा आरसीबी टीम को लेकर भी बयान दिया और कहा कि, उन्हें खुशी है कि टीम फाइनल में पहुंच गई है. एबी ने कहा कि, मुझे खुशी है कि आरसीबी फाइनल में है, अब क्वालिफायर 2 होने वाला है. यह भी मुकाबला शानदार होगा. मैं फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद है कि यह साल आरसीबी के लिए अच्छा रहेगा'

बता दें कि आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर चौथी बार आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बना ली थी. अब फाइनल 3 जून को अहदाबाद में खेला जाएगा. अभी क्वालिफायर 2 में पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला होना है. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल फाइनल में आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
Trump का ऐलान! 'The Homeless have to move out, IMMEDIATELY' | Trump's Washington DC Plan Explained