ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन बनना चाहिए अगला टेस्ट कप्तान, आकाश चोपड़ा ने इन तीन खिलाड़ियों का नाम किया शॉर्टलिस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में उसका अगला कप्तान कौन होगा इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आकाश चोपड़ा ने भविष्य के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बारे में बात की
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में उसका अगला कप्तान कौन होगा इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की है. उन्होंने मौजूदा समय के तीन धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सुझाव दिया है जो टिम पेन (Tim Paine) की जगह ले सकते हैं.

चोपड़ा ने सुझाव देते हुए बताया है कि टिम पेन के इस पद से हटने के बाद सबसे पहला उपर्युक्त नाम तेज गेंदबाज पैट कमिंस Pat Cummins) आता है. इसके पश्चात् उन्होंने क्रमशः स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को अगला कप्तान बनाने का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि अगर स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का दुबारा कप्तान बनते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

जाफर ने कानपुर के कोहरे को कुछ ऐसे मजेदार अंदाज में भारत-पाकिस्तान विज्ञापन से जोड़ दिया, लिखा कि...

आकाश के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले कप्तान के रूप में पैट कमिंस सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा स्मिथ भी इस रेस में शामिल हैं, लेकिन उनका नाम बॉल टैंपरिंग कांड में जुड़ चूका है. इसलिए शायद ऑस्ट्रेलियाई नियमों के अनुसार शायद ही दुबारा कप्तान बनाया जाए, लेकिन वह इस पद के लिए पूरी तरह से पात्र हैं.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने तीसरे खिलाड़ी के रूप में 27 वर्षीय स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन का नाम लिया है. उनके अनुसार अगर लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान बनाया जाता है तो इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं होगी. 

Advertisement

IND vs NZ, 1st Test: भारत में लंबे समय बाद हुआ टेस्ट, तो जाफर ने किया यह शानदार कमेंट

Advertisement

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 36 वर्षीय अनुभवी टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अपने महिला सहकर्मी को अश्लील फोटो एवं भद्दे संदेश भेजने का आरोप  लगाए जानें के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पेन के उपर आरोप लगा है कि उन्होंने साल 2017 में अपनी महिला सहकर्मी को अश्लील फोटो एवं भद्दे संदेश भेजे थे. इस मामले के दोबारा प्रकाश में आने के बाद उन्होंने एशेज जैसी प्रमुख सीरीज से पहले कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी