IND vs AFG: आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को बाहर रख चौंकाया

Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग चुनी है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी प्लेइंग XI

Aakash Chopra Predicted Playing XI: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हो गया है. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में खेले थे. इसके अलावा भारतीय टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है. वहीं ईशान किशन जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था, उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में जायसवाल और शुभमन गिल दोनों हैं और टीम में रोहित शर्मा भी हैं, ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के दौरान पारी की शुरूआत कौन करेगा.

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. इसके चलते वो इस सीरीज में जगह बनाने से चूक गए हैं. हार्दिक पांड्या इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी चूक गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दौरान और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापस आए हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है. आकाश चोपड़ा ने सभी को हैरान करते हुए जायसवाल को मौका नहीं दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बतौर कीपर संजू सैमसन को चुना है.

आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

ऐसा है शेड्यूल

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: सूर्यकुमार यादव की होगी सर्जरी, आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं? सामने आई ये जानकारी

Featured Video Of The Day
Women Safety: देश की आधी आबादी खतरे में! महिलाएं आखिर कब होंगी सुरक्षित? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article