एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज होने ही वाला है. 27 अगस्त से एशिया कप में पहला मैच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan in Asia Cup 2022) के बीच 28 अगस्त को महामुकाबला खेला जाने वाला है. बता दें अबतक पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) की टीम ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि सबसे पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान किया था फिर भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. भारतीय टीम में इस बार स्पिनरों को ज्याद जगह दी है लेकिन कुलदीप यादव को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को लेकर अपनी राय दी है.
आकाश (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अपने वीडियो में चोपड़ा ने सीधे तौर पर अश्विन, अक्षऱ और जडेजा के स्पिनर के तौर पर चयन को लेकर अपनी राय दी है. उनका मानना है कि आपको बड़े मैच में अश्विन और अक्षर विकेट निकाल कर नहीं दे सकते हैं. इसके लिए आपको कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को शामिल करना होगा. अपने यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि अश्विन (Ashwin) का चयन यकीनन चौकाने वाला है.
अश्विन को एशिया कप में शामिल करने का मतलब है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की योजना बना रहे हैं. लेकिन यदि आप अश्विन को मैचों के दौरान रक्षात्मक तौर पर रखता चाहते हैं तो सही है लेकिन यदि आप विकेट चाहते हैं तो आप उनसे ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हैं. आप उनको कैसा किरदार देना चाहते हैं.
अपनी बात आगे रखते हुए चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इस बारे में नहीं है कि कौन अच्छा है या कौन बुरा है बल्कि मुद्दा यह है कि आपको किस तरह के स्पिनर की जरूरत है"
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe