बेन स्टोक्स और हर्षा भोगले के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, इंग्लिश खिलाड़ी ने ट्वीट कर निकाला गुस्सा

दीप्ति शर्मा का किया गया रन आउट एक बड़ा विवाद बन गया है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच भारतीय कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के लगातार किए गए 8 ट्वीट्स का जवाब देते हुए अब बेन स्टोक्स ने भी कई ट्वीट किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Deepti Sharma
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पिछले दिनों खेले गए तीसरे वनडे मैच में दीप्ति शर्मा का किया गया रन आउट एक बड़ा विवाद बन गया है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच भारतीय कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के लगातार किए गए 8 ट्वीट्स का जवाब देते हुए अब बेन स्टोक्स ने भी कई ट्वीट किए हैं.

बेन स्टोक्स ने हर्षा के उस ट्वीट के जवाब में लिखा है जिसमें उन्होंने ये कहा था कि इंग्लैंड में जब सिखाया ही ऐसा जायेगा, तो कोई क्या कर सकता है, इस पर स्टोक्स ने कहा है कि इंग्लैंड अकेला ऐसा देश नहीं है, बाकी देश भी इसके बारे में बात कर रहे हैं. वहीं एक और ट्वीट का जवाब देते हुए इंग्लिश खिलाड़ी ने लिखा कि क्या ये कल्चर है? बिल्कुल नहीं, मुझे दुनियां भर से 2019 वर्ल्ड कप में हुए ओवरथ्रो के लिए मैसेज आ रहे हैं.  दुनियां भर के लोग मांकड़ पर बात कर रहे हैं, मैं अकेला नहीं हूं. 

Advertisement

एक और ट्वीट में स्टोक्स ने हर्षा का नाम लेते हुए लिखा है कि 2019 विश्व कप को खत्म हुए 2 साल बीत चुके हैं और मुझे अभी भी भारतीय फैंस से संदेश मिल रहे हैं.  क्या ये आपको डिस्ट्रिब कर रहा है? 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें इससे पहले भारतीय कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस मामले में लगातार ट्वीट करते हुए इंग्लिश मीडिया समेत तमाम इंग्लिश क्रिकेटर्स या जो भी दीप्ति शर्मा को गलत ठहरा रहे थे उनको जमकर लताड़ लगाई थी. अब इस मामले में बेन स्टोक्स ने हर्षा के ट्वीट्स को रिवीट करते हुए अपना गुस्सा निकाला  हैं.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दरअसल दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई डीन को रन आउट किया जिसने भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे. दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से ‘खेल भावना' को लेकर बहस शुरू कर दी थी.

क्रिकेट के बाद अब गोल्फ में भी छाए धोनी, देखिए माही के शानदार शॉट्स की Video 

भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को दे डाली चुनौती 

Women's Asia Cup T20 - महिलाओं के एशिया कप की शुरुआत आज से, भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Top International News 14 March: Putin on Ceasefire Proposal | Trump on Russia | Texas Jet Crash
Topics mentioned in this article