Shubman Gill: जो कोई नहीं कर पाया, लॉर्ड्स में वो कारनामा करेंगे शुभमन गिल, पांच बड़े रिकॉर्ड होंगे चकनाचूर!

5 Big Records That Shubman Gill Can Break In The Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट में भी शुभमन गिल का बल्ला चलता है तो वह कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाकर लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं.
  • गिल एक सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो वर्तमान में सुनील गावस्कर के नाम है.
  • इंग्लैंड की जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गिल के नाम हो सकता है, जो राहुल द्रविड़ के पास है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

5 Big Records That Shubman Gill Can Break In The Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज ( 10 जुलाई 2025) से शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से लंदन स्थित ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यहां जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला चलता है तो वह कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार है-

गिल के पास बतौर कप्तान लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाने का मौका

शुरूआती दो टेस्ट मैच लीड्स और एजबेस्टन में खेले गए हैं. इन दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में गिल का प्रदर्शन आला दर्जे का रहा. तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. अगर यहां भी उनके बल्ले से शतक निकलता है तो वह भारतीय टीम की तरफ से लगातार तीन मुकाबलों में तीन शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.

कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का मौका

गिल ने जारी सीरीज में दो मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 585 रन निकले हैं. आगे के मुकाबलों में उनके बल्ले से 148 रन और निकलते हैं तो वह भारतीय टीम की तरफ से एक सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है. जिन्होंने बतौर कप्तान 1978-79 में छह टेस्ट मैच खेलते हुए 732 रन बनाए थे.

Advertisement

इंग्लिश जमीं पर एक सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

मौजूदा समय में इंग्लैंड की जमीं पर टीम इंडिया की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2002 के दौरे पर चार मैच खेलते हुए 602 रन बनाए थे. लॉर्ड्स में गिल के बल्ले से 18 रन निकलते हैं तो वह देश की तरफ से इंग्लिश जमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Advertisement

जीत मिलते ही यह कारनामा करने वाले बन जाएंगे चौथे कप्तान

लॉर्ड्स में टीम इंडिया की तरफ से खबर लिखे जाने तक गिने चुने ही कप्तान जीत हासिल कर पाए हैं. जिसमें कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम शामिल है. शुभमन गिल के पास भी सुनहरा मौका है. अगर टीम इंडिया को उनकी अगुवाई में जीत मिलती है तो वह देश के चौथे कप्तान बन जाएंगे. जिन्होंने लॉर्ड्स में टीम इंडिया को टेस्ट जीत दिलाई हो.

Advertisement

इंग्लैंड में कई टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड

भारत की तरफ से इंग्लैंड की जमीं पर अबतक सात ही कप्तान हुए हैं. जिन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को जीत दिलाई है. इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि कपिल देव और विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को एक से अधिक मुकाबलों में जीत मिली है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को इस दौरे पर और जीत मिलती है तो वह कपिल देव और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार, छह विकेट से मिली जीत, सीरीज पर भारतीय टीम का हुआ कब्जा

Featured Video Of The Day
Bihar Crime: बिहार में रेत कारोबारी की हत्या पर क्या बोले पूर्णिया सांसद Pappu Yadav? | NDTV India
Topics mentioned in this article