शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाकर लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं. गिल एक सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो वर्तमान में सुनील गावस्कर के नाम है. इंग्लैंड की जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गिल के नाम हो सकता है, जो राहुल द्रविड़ के पास है.