Eng vs Ind 4th Test, Day 4: बड़ी खबर केनिंगटन ओवल से आ रही है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri is tested Covid-19 positive) और बॉलिंग कोच भरत अरुण सहित नियमित टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम इंडिया के सभी सदस्यों सहित स्टॉफ के तमाम लोगों का शनिवार रात और आज रविवार सुबह नियमित रूप से होने वाला टेस्ट किया गया था, जिसमें कुल मिलाकर चार सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. और जो भी इस टेस्ट में निगेटिव आया, उसे ही मैदान पर जाने की इजाजत दी गयी. शुक्र की बात यह है कि कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं पाया गया है. ऐसे में बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बाकी और उपलब्ध सदस्य टीम के सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे. बहरहाल, सभी के आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
सभी खिलाड़ियों सहित स्टॉफ के तमाम लोगों का शनिवार को टेस्ट किया गया. और अब संक्रमित पाए जाने के बाद ये चारों को होटल के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट कर दिया गया है और ये टीम के साथ बस में स्टेडियम नहीं जा पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम चारों संक्रमितों पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है और इनकी मंजूरी ही तय करेगी कि कब चारों मैदान पर लौटेंगे
- ये भी पढ़ें - -
ENG vs IND: फैन्स द्वारा 'LORD' कहे जाने पर शार्दुल ठाकुर ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video
आखिरी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सभी 10 खिलाड़ी ने पिच के पास आकर की फील्डिंग, लेकिन फिर हुआ ऐसा-
Umesh Yadav की 'डेंजर गेंद' पर बोल्ड होने से शॉक्ड Joe Root, आउट होने के बाद पिच देखने लगे- Video
T20 World Cup: यह है टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम, इस खिलाड़ी ने दी सेलेक्टरों को बहुत ज्यादा टेंशन
कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले अन्य सदस्यों में फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल शामिल हैं. बता दें कि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के हिसाब से पूरे दल के नियमित अंतराल पर टेस्ट होते रहते हैं और इसी नियमित टेस्ट (फ्लो टेस्ट) में चारों सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. निश्चित ही, यह टीम के लिए एक झटके की तरह है क्योंकि अगले कुछ दिनों तक खिलाड़ियों को इनकी सेवा नहीं मिल पाएगी. वहीं, अभी यह भी देखने वाली बात होगी कि इन सभी की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट कैसी आती है. ऐसे में खिलाड़ियों को खुद ही ट्रेनिंग और बाकी बातों की जिम्मेदारी अपने सिर लेगी होगी.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट