4, 6, 6, 6, 4, 6.. हेलीकॉप्टर शॉट के साथ स्टाइल में समापन किया शैफर्ड ने, 15 सेकेंड के वीडियो से देखें सुनामी

Romario Shepherd: रोमारियो के बल्ले से आखिरी ओवर में जो सुनामी निकली, उसे पूरे वानखड़े स्टेडियम को पंजों पर ला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Romario Shepherd's Tsunami: फैंस की जुबां पर रोमारियो शैफर्ड का ही नाम है
नई दिल्ली:

Romario Shepherd: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) मुकाबले का परिणाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन अगले कुछ दिन ही नहीं, बल्कि इस पूरे टर्नामेंट में विंडीज ऑलराउंडर रोमोरियो शैफर्ड (Romario Shafford) के बल्ले से आखिरी ओवर में निकली "सुनामी" की चर्चा रहेगी, जिसके देखकर दिग्गजों ने दांत तले उंगली दबा ली, तो कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik  Pandya) का मुंह खुला का खुला रह गया. निश्चित तौर पर शैफर्ड ने जैसी धुनाई दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया की की, वह उन्हें अपने पूरे करियर में याद रहेगी. कुल मिलाकर शैफर्ड ने पारी के आखिरी ओवरों में 32 रन बटोरने में एक से एक प्रचंड शॉट लगाया, लेकिन जिस शॉट से उन्होंने पारी का समापन किया, वह पारी को स्पेशल बना गया. 

रोमोरियो फिनिश्ड इन स्टाइल!
 

रोमारियो शैफर्ड ने नॉर्किया के ओवर में चार छक्के जड़े. पहला छक्का लांगऑन, दूसरा शफल हो होकर डीप-स्कवॉयर लेग के ऊपर से जड़ा, तो तीसरा छक्का लगभग बैकफुट से लांगऑफ के ऊपर से भेज दिया, लेकिन चौथे छक्के ने करोड़ों फैंस को धोनी की याद दिला दी क्योंकि रोमारियो ने यह शॉट लगभग नीचे से खोदते हुए लांग-ऑन और डीप मिडविकेट के इलाके से जड़ा. कुल मिलाकर करीब नब्बे सेकेंड तक चले इस ओवर में शैफर्ड ने पूरे स्टेडियम को अपने पंजे पर ला दिया. 

यह स्ट्राइक-रेट तूफानी है!

शैफर्ड के बल्ले से निकली सुनामी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस  विंडीज ऑलराउंर ने नाबाद 32 रन की पारी के लिए सिर्फ दस ही गेंद खेलीं. और इसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े. और इस अंदाज से उन्होंने अपना स्ट्राइक-रेट 390.00 पहुंचा दिया. और यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि रोमारिया ने दिल्ली के बॉलरों की कितने कातिलाना अंदाज में धुनाई की. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death Update: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक