विस्कॉन्सिन की 14 वर्षीय जूजा बेइन को महज 3 साल की उम्र में एक्यूट मायलॉयड ल्यूकेमिया बीमारी डायग्नोस हुई. इंस्टाग्राम पर जूजा के 18 लाख से अधिक फॉलोअर्स द्वारा समर्थित था, जहां वो अपनी जर्नी साझा करती थी. जूजा ने 11 साल तक कैंसर से जंग लड़ी और फिर दुनिया से विदा ली. उसने लोगों को दर्द के बीच मुस्कुराना सिखाया.