''हार के गुनहगार'', इन 3 वजहों से हार गई टीम इंडिया, नहीं तो वनडे सीरीज पर होता हमारा कब्जा

3 Reasons for Defeat Against Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारत की हार के 3 बड़े कारण रहे. अगर टीम इंडिया श्रीलंका में ये गलतियां नहीं करती तो सीरीज पर हमारा कब्जा होता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Sri Lanka

3 Reasons for Defeat Against Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर टी20 फॉर्मेट में परचम लहराने वाली भारतीय टीम को वनडे सीरीज में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को कोलंबो में खेला गया था. यह मैच बिना किसी परिणाम के ड्रा रहा. इसके बाद दोनों टीमें 4 अगस्त को एक बार फिर कोलंबो में आमने-सामने हुईं. यहां मेजबान टीम 32 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम था. 7 अगस्त को एक बार फिर दोनों टीमें कोलंबो में आमने सामने हुईं, लेकिन इस बार भी परिणाम वही रहा. मेजबान टीम 110 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. सीरीज संपन्न होने के बाद भारतीय टीम की जमकर किरकिरी हो रही है. ऐसे में बात करें ब्लू टीम की हार के 3 प्रमुख कारण के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार हैं- 

स्पिन के खिलाफ भारत का कमजोर प्रदर्शन 

जैसा कि क्रिकेट के इतिहास में देखा गया है मेजबान टीम अपनी जमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अक्सर स्पिनरों का जाल बिछाती है. ठीक उसी तरह का नजारा इस बार भी देखने को मिला. मेजबान टीम के स्पिनर हमेशा भारतीय बल्लेबाजों एक खिलाफ हावी रहे. नतीजन पहला वनडे ड्रा कराने के बाद भारतीय टीम को आखिरी के दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ी. 

मिडिल ऑर्डर हुआ ध्वस्त:

वनडे फॉर्मेट में भारत की हार के सबसे बड़े विलेन के बारे में बात करें तो वह मध्य क्रम के बल्लेबाज रहे. पूरे सीरीज के दौरान गेंदबाजों और ओपनरों ने बखूबी अपना काम किया, लेकिन जब मध्यक्रम को अपनी जिम्मदारी उठाने की बारी आई तो यहां सभी धुरंधर ढेर हो गए. नतीजन भारत को 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी. 

विराट का बल्ला रहा खामोश 

पिछले कुछ सालों में भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ तीनों मुकाबलों में वह सस्ते में पवेलियन चलते बने. उनका सस्ते में आउट होना कहीं न कहीं भारत के लिए बड़ा झटका रहा. नतीजन टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- क्या उपद्रवियों ने लिटन दास के घर में लगा दी है आग? जाने वायरल खबर की पूरी सच्चाई

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit Updates: जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम |Shigeru Ishiba | Japan Annual Summit