कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में इसे बैन कर दिया गया है. सीएम मोहन यादव ने जान गंवाने वाले 11 बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता देने का ऐलान किया है. चेन्नई लैब में हुई जांच में कफ सिरप में 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है, जो एक जहरीला तत्व है.