ऋषिकेश में दीपावली मेले के लिए मिस ऋषिकेश ऑडिशन में युवतियों को वेस्टर्न कपड़ों में रैंप वॉक कराया गया था. हिंदू संगठनों ने इस कार्यक्रम में वेस्टर्न परिधान को अश्लीलता फैलाने वाला बताया और ऑडिशन बंद करने की मांग की. विरोध के दौरान युवतियों और हिंदू संगठनों के बीच नोकझोंक हुई, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई.