आज ही के दिन यानी 26 नवंबर साल 2008 में समुद्री रास्ते से भारत (India) में घुसे जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आंतकियों ने ताज होटल में कई बेगुनाहों के खून बहाए थे. बेरहम हत्यारों ने पूरे इलाके को भारी बमबारी और अंधाधुन गोलीबारी से दहला कर रख दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि इस भयावह आंतकी हमले में करीब 160 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 300 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.
आतंकियों द्वारा देश में खेले गए इस खुनी होली को यादकर आज भी दिल दहल उठता है. फिलहाल इस हादसे को आज 13 साल पूरे हो गए. देशवासी मुंबई हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट एवं वनडे प्रारूप के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
श्रेयस अय्यर के डेब्यू शतक पर वसीम जाफर ने खुद को किया ट्रोल, पढ़ें क्या है पूरा माजरा
भारतीय कप्तान ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हम यह दिन कभी नहीं भुला सकते और ना कभी उन जानों को भूल सकते है जो इस दिन हमने गंवाई. इस दुखद दिन में जिसने भी अपने मित्रों या प्रियजनों को खोया है उनके लिए मैं प्रार्थनाएं भेज रहा हूं.' इसके साथ ही उन्होंने हांथ जोड़ने की इमोजी लगाई है. कोहली के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले भी अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
Ind vs Nz 1st Test, Day 2: दूसरे टेस्ट में वापसी की तैयारी में जुटे कोहली, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि
बात करें विराट कोहली के बारे में तो उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला से आराम दिया गया था. इसके अलावा उन्हें कीवी टीम के साथ जारी दोनों मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भी आराम दिया गया है. वह मुंबई में खेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मैच से वह भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.