Image Credit: X@surya_14kumar एशिया कप : टी20 फॉर्मेट में पांच सबसे बड़ी जीत
Image Credit: IANS एशिया कप 2025
अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है.
Image Credit: X@ACCMedia1 अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने आबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए उद्घाटन मैच में हांगकांग को 94 रन से रौंदा.
Image Credit: X@ACCMedia1 एशिया कप
यह टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
Image Credit:IANS अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 188 रन बनाए.
Image Credit:X @ACBofficials हांगकांग
इसके जवाब में हांगकांग की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी.
Image Credit: IANS पाकिस्तान
एशिया कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिसने साल 2022 में शारजाह में हांगकांग के विरुद्ध 155 रन से जीत दर्ज की थी.
Image Credit: IANS टीम इंडिया
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारतीय टीम है, जिसने साल 2022 में दुबई के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन से मुकाबला जीता था.
Image Credit:X@EmiratesCricket यूएई
यूएई की टीम साल 2016 में ओमान को 71 रन से शिकस्त दे चुकी है. यह टीम फेहरिस्त में चौथे पायदान पर है.
Image Credit:X@CricketHK हांगकांग
हांगकांग को साल 2016 में 66 रन से मात देने वाली अफगानिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर भी है.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें