Image Credit: IANS T20I में डेथ ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
Image Credit: IANS IND vs SA
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में हुए सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या के ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
Image Credit: X@ACCMedia1 भारत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से रौंदते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
Image Credit: PTI हार्दिक पांड्या
भारत की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने पहले 28 गेंद में 59 रन बनाए और फिर गेंदबाजी के दौरान एक विकेट भी निकाला.
Image Credit:IANS हार्दिक पांड्या
हार्दिक अब डेथ ओवर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Image Credit: PTI हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर में रनों के मामले में डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया है.
Image Credit: IANS हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने 64 पारियों में 184.2 की स्ट्राइक रेट और से 66 पारियों में 969 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 66 छक्के लगाए हैं.
Image Credit: PTI डेविड मिलर
लिस्ट में दूसरे स्थान पर मिलर हैं. जिनके नाम 65 पारियों में 180.2 की स्ट्राइक रेट से 966 रन हैं.
Image Credit: IANS मोहम्मद नबी
इस सूची में तीसरे स्थान पर मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 72 पारियों में 191.2 की स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 63 छक्के जड़े हैं.
Image Credit: IANS महेंद्र सिंह धोनी
इसके बाद लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. धोनी ने 62 पारियों में 160.6 की स्ट्राइक रेट से 856 रन बनाए हैं. धोनी ने 34 छक्के भी जड़े हैं.
Image Credit: IANS नजीबुल्लाह जादरान
नजीबुल्लाह जादरान लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. उन्होंने 54 पारियों में 199.0 की स्ट्राइक रेट से 838 रन बनाए हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें