Reported by:
NDTV इंडिया, Edited by:
रितु शर्मा 23 फ़रवरी, 2025 10:48 AM
कोरोना वायरस का नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते हैं और वो खौफनाक मंजर याद आ जाता है, जब इस वायरस के कारण लोगों को लंबे समय तक घरों के अंदर बंद रहना पड़ा था. कई लोगों को अपनों को खोना भी पड़ा था. अभी कोरोना वायरस के जख्म भरे भी नहीं हैं. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.