दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात से निपटने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, ''कुछ दिन से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. हमने आज सुबह हिंदुराव अस्पताल का जायजा लिया और इसकी पड़ताल की कि कोरोना के मद्देनजर हमारी क्या तैयारी है.''
उन्होंने बताया कि, उन्होंने बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और एमसीडी के अस्पतालों के एमएस और डॉक्टरों के साथ बैठक की. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है. एमसीडी के अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन, लैब टेस्टिंग सभी की सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि, ''23 मार्च को एमसीडी ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करें.''
शैली ओबेरॉय ने कहा कि, एमसीडी के अस्पतालों में करीब 3000 कोरोना बेड हैं, इनमें से 1400 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा है. निगम का कोरोना का सबसे बड़ा अस्पताल हिंदू राव अस्पताल है. उसमें 200 बेड तक की व्यवस्था हो सकती है. हिंदू राव में वेंटिलेटर की भी सुविधा है. इसके अलावा कोरोना की बेसिक सुविधाएं सभी एमसीडी अस्पतालों में हैं. आइसोलेशन आदि की सुविधा भी इन अस्पतालों में है.
दिल्ली नगर निगम के उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा, ''कोरोना के मद्देनजर हम तैयारी कर रहे हैं. एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज हमने महत्वपूर्ण मीटिंग की है. हमारी पहले से जो तैयारी है, उसकी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पताल जैसे तैयार हैं, उसी तरह एमसीडी के सभी अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार हैं.''
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें:-
BJP स्थापना दिवस पर देशभर में बड़े आयोजन की तैयारी, पार्टी अध्यक्ष ने महासचिवों के साथ की बैठक
PM नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP प्रदेशाध्यक्ष को लिया गया हिरासत में