विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

अपने कर्मचारियों की सैलरी औसतन 9.5 फीसदी बढ़ाएगी ये कंपनी

अपने कर्मचारियों की सैलरी औसतन 9.5 फीसदी बढ़ाएगी ये कंपनी
नयी दिल्ली: देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने कहा है कि वह इस वित्तवर्ष देशभर में अपने कर्मचारियों के वेतन में औसतन 9.5 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। यह कमोबेश उसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वियों टीसीएस और इन्फोसिस के अनुरूप होगी।

एक जून से कंपनी के ऑनसाइट कर्मचारियों के वेतन में औसतन दो प्रतिशत का इजाफा होगा।

विप्रो ने बयान में कहा, ‘‘विप्रो लि. अपने पात्र कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी जो एक जून से प्रभावी होगी। ऑफशोर कर्मचारियों के वेतन में औसतन 9.5 प्रतिशत तथा ऑनसाइट कर्मचारियों के वेतन में औसतन दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wipro, Average Salary Hike, Offshore Employees, सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी, विप्रो, वेतन, टीसीएस, इन्फोसिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com