विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2019

मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा, NEET को रद्द क्यों नहीं करते

NEET Exam: मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को केंद्र सरकार रद्द क्यों नहीं करती.

मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा, NEET को रद्द क्यों नहीं करते
मद्रास हाईकोर्ट ने NEET को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया.
Education Result
नई दिल्‍ली:

मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर सवाल किया. कोर्ट ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को केंद्र सरकार रद्द क्यों नहीं करती. नीट में हमशक्ल होने से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न योजनाओं को पलट देती है, तो वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा या नीट के फैसले को पलट क्यों नहीं देती.

कोर्ट ने पाया कि निजी कोचिंग सेंटरों में जाए बिना नीट उत्तीर्ण करना व मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाना असंभव है. कोर्ट ने कहा कि गरीब छात्र कैसे दाखिला पा सकते हैं, जब सिर्फ धनी वर्ग ही नीट निकाल सकता है.

अदालत के अनुसार, ऐसा कहा गया था कि नीट मेडिकल शिक्षा की लागत को कम करेगा, लेकिन प्रतीत हो रहा कि कोचिंग सेंटरों द्वारा पैसा बनाया जा रहा है.

अन्य खबरें
इस कंपनी में लोगों ने हफ्ते में सिर्फ 4 दिन किया काम, 40 फीसदी बढ़ गई प्रोडक्टिविटी
UPSC NDA, NA 1 Final Result: एनडीए और एनए 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: