West Bengal HS Result 2021: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं (HS और उच्चतर माध्यमिक) के लिए रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने कहा कि परिणामों की घोषणा परिषद के विद्यासागर भवन, रवींद्र मिलन मंच, 7 वीं मंजिल में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से की जाएगी.
जिन छात्रों ने खुद को 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रर किया है वह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और exametc.com पर देख सकते हैं. वेस्ट बंगाल बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 12 वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर शाम 4 बजे अपलोड कर दिए जाएंगे. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद और 23 जुलाई को मार्कशीट दे दी जाएगी. वहीं परिषद ने कहा है कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए स्कूल 23/07/2021 को सुबह 11.00 बजे से अपने छात्रों को मार्कशीट देना शुरू कर दें.
पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले COVID-19 को देखते हुए मध्यमा (कक्षा 10वीं) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं) दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. बाद में, दोनों बोर्डों ने अपने छात्रों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी.
West Bengal HS (Class 12) Result 2021: जानें- कैसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट
स्टेप 1- रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा, लेकिन छात्रों को 4 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- "West Bengal HS result" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं